Top Small short stories with moral values in Hindi 2022

 

Top Small short stories with moral values in Hindi 2022

Top Small short stories with moral values in Hindi Part-1

बहुत पहले की बात है। एक जंगल में एक लोमड़ी(fox) रहती थी, और एक ऊंट(Camel) था। वे बहुत अच्छे मित्र थे ।वे दोनों एक ही नदी के किनारे रहते थे ।लोमड़ी एक छोटे गड्ढे(pothole) में रहती थी, और ऊंट उसके बगल के खेतों में रहता था ।

Top Small short stories with moral values in Hindi 2022
Top Small short stories with moral values in Hindi 2022

एक दिन अचानक लोमड़ी कहीं घूमने जाती है, घूमते-घूमते लोमड़ी को नदी(river) के किनारे एक खेत मिला ।उस खेत में बड़ी मात्रा में तरबूज(watermelon) की खेती होती है। उस तरबूज खेती की खबर, लोमड़ी खुशी खुशी से अपने दोस्त को बताया।

दोनों दोस्त मिलके विचार विमर्श(discussion) के बाद, बे दोनों उस खेत में जाकर तरबूज खाने का निश्चय किया।  अगले दिन दोनों खेतों की ओर निकले परंतु वह खेत नदी के पार थी, और नदी में बहुत पानी है तो,  लोमड़ी को बहुत चिंता होने लगी ,की नदी कैसे पार किए जाए।

 

लोमड़ी ऊंट को नदी के उस पार तरबूज की कहानी सुनाने लगी, फिर ऊंट लोमड़ी की कहानी सुनकर कहां, बहुत दिन पका हुआ तरबूज खाया नहीं। इसलिए तो तरबूज खाने की बहुत इच्छा है।

Top Small short stories with moral values in Hindi 2022

कहानी सुनने के बाद और तरबूज खाने की इच्छा हो रही है। तब उठने लोमड़ी से कहा कि, वह उसकी पीठ पर बैठ जाए फिर ऊंट लोमड़ी को पीठ में लेकर नदी पार किया फिर वे दोनों उस तरबूज खेत में जाते हैं तभी वे देखते हैं कि, तरबूज के खेत के पास कोई नहीं है।

 

फिर दोनों पके हुए तरबूज को बड़े मजे से खाने लगे। कुछ समय बाद तरबूज खा-कर लोमड़ी का पेट भर जाता है, लेकिन ऊंट खेत में तरबूज खा रहा था, तभी अचानक लोमड़ी जोर-जोर से चिल्लाने लगा। उसके बाद लोमड़ी की चीख सुनकर तरबूज खेत का मालिक खेत में दौड़ के आ जाता है।

तब खेत का मालिक(farm owner) खेत में आया और वह देखा की ऊंट बड़े आनंद से तरबूज खा रहा है, यह देख कर मालिक को बहुत गुस्सा आया और उसने ऊंट को मारने के लिए एक डंडा लेकर आया फिर उठ को मार के खेत से भगा देता है।

उसके बाद दोनों खेत के बाहर आते हैं और ऊंट लवली से पूछा कि, वह इस तरह क्यों चिल्लाई थी तब लोमड़ी ने ऊंट को जवाब दिया की, भरपेट खाकर इस तरह चिल्लाना उसकी स्वभाव है फिर वे दोनों वहां से जंगल की ओर आने लगे।

नदी के सामने आकर लोमड़ी फिर ऊंट की पीठ पर चढ़ जाता है। नदी पार करने के लिए उसके बाद ऊंट बीच नदी में चला जाता है और वह गोल-गोल घूमने लगा, घूमने का समय लोमड़ी पानी में गिर जाती है और बड़ी मुश्किल से नदी पार कर लेती है।

तब लोमड़ी ने ऊंट से कहा! तुम बीच नदी में चारों ओर क्यों घूम रहे थे फिर ऊंट ने कहा मेरा जब पेट भर जाता है तब मैं इसी तरह घूमता हूं यही मेरा स्वभाव है।

इस कहानी से हमें यह ज्ञान मिलता है की जो जैसा है उसके साथ वैसा ही व्यवहार होता है(one is treated as is)।

 

 Small short stories with moral values in Hindi 2022 Part-2

एक बार एक विशाल जंगल में एक चालाक लोमड़ी(FOX) रहती थी। वह बहुत घमंडी(Proud) था, और अपने आप को बहुत शातिर और बुद्धिमान(Genius) समझता था, इसलिए लोमड़ी हमेशा जंगल के दूसरे जानवरों(animals) को बेवकूफ(Idiot) बना रही थी। इस तरह से लोमड़ी अपनी जंगल के छोटे-छोटे जानवरों को बेवकूफ बनाकर अपनी भूख मिटाती थी।

इस प्रकार एक दिन लोमड़ी जंगल के चारों ओर भटक रही थी। लेकिन उसे कहीं भी भोजन नहीं मिला, और लोमड़ी को बहुत भूख लगी थी। भूख की पीड़ा के कारण लोमड़ी ठीक से चल नहीं पा रही थी, वैसे ही चलते-चलते अचानक उसे एक मुर्गा दिखाई दिया। वह लोमड़ी देखा मुर्गा(chicken) घर के ऊपर बैठा है, मुर्गा को देखकर लोमड़ी बहुत खुशी हुई थी।

Top Small short stories with moral values in Hindi 2022

लोमड़ी सोचने लगी, मुर्गा को कैसे शिकार किया जाए, जमीन पर कैसे लाया जाए, और उसे कैसे खाया जाए, उसके बाद लोमड़ी ने  मुर्गा को दोस्त बनाने के लिए मुर्गा से कहा ”मेरा दोस्त मुर्गा बहुत दिनों के बाद मिला ”मेरे दोस्त कैसे हो तुम, तुम्हारा वजन कम हो गया है, क्या आप कुछ नहीं खा रहे हो, आप तो बहुत कमजोर लग रहे, प्रिय मित्र! आप ऊपर ना बैठकर नीचे आइए मैं आपका पल्स चेक(pulse check) करके बताता हूं आपकी शरीर में क्या बीमारी(Disease) है।

लोमड़ी की बात सुनकर मुर्गा को समझ आ जाता है। उसके बाद मुर्गा ने लोमड़ी से कहा चिंता मत करो, मेरे प्रिय दोस्त मैं बहुत अच्छा हूं और खुश हूं ,और मैं छत से नीचे उतर नहीं सकता हूं इसलिए मुझे क्षमा करें मेरे दोस्त।

मुर्गा की यह बात सुनकर लोमड़ी को एहसास हुआ कि, वह उससे ज्यादा चालाक है। उसके बाद मुर्गा जोर जोर से चिल्लाने लगा फिर मुर्गा का मालिक बाहर निकल आता है, और लोमड़ी को देख लेता है, फिर मालिक एक मोटा डंडा लेकर लोमड़ी के ऊपर फेंक मारता है और वह डंडा लोमड़ी के पीठ के ऊपर पड़ता है जिससे लोमड़ी की मृत्यु हो जाती है।

Small short stories with moral values in hindi 2022 Click Here

 

 short stories with moral values in Hindi 2022 Part-3

 

एक गांव में दो दोस्त(Friend) थे विमल और मोती। दोनों एक साथ खेलते थे विद्यालय(School) भी जाते थे। इन दोनों दोस्तों में से विमल स्वार्थी(selfish) और बुद्धिमान था, मोती विमल से पढ़ाई लिखाई में कम था।

 

विमल किसी को मदद नहीं करता था। कभी-कभी अपना दोस्त मोती के साथ भी स्वार्थी व्यवहार करता था। एक दिन विद्यालय में भाषण प्रतियोगिता(Competition) आयोजन हुआ प्रतियोगिता का विषय था ,प्राणियों की सेवा(service) कैसे की जा सकती है। इस प्रतियोगिता दोनों भाग लेने के लिए दोनों अपना नाम दिया था।

Top Small short stories with moral values in Hindi 2022
Top Small short stories with moral values in Hindi 2022

जिस दिन विद्यालय में भाषण प्रतियोगिता हुई थी। उस दिन दोनों घर से एक साथ निकलने का समय बीच रास्ते में देखा, एक लड़के को बहुत गहरी चोट(deep wound) लग गई थी, और वह असहाय अवस्था में गिरा हुआ था, तो दोनों उस लड़के के पास जाते हैं।

मोती अपना दोस्त विमल को कहता है ”पहले इसे चिकित्सक (doctor)के पास ले जाना है ,इसकी मदद करना चाहिए यह बात सुनकर विमल ने बोला ”आज विद्यालय में भाषण की प्रतियोगिता है, काफी देर हो चुका है हमें जाना है, अगर जल्द ही जाना चाहता है तो मेरे साथ चलो नहीं तो मैं जा रहा हूं, बोलकर विमल वहां से विद्यालय की ओर चला जाता है।

उसके बाद विद्यालय में प्रतियोगिता के अंतिम समय में मोती पहुंचता है ,तो साथियों और अध्यापकों(teachers) ने उसके देर आने का कारण पूछा तो मोती ने कहा ”जब मैं प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आ रहा था तब मैंने देखा कि एक लड़के को चोट लग गई और वह असहाय अवस्था में है।

मैं उसे चिकित्सालय(hospital) वह चला गया था बस इसी से देर हो गई।”मोती की इस बात को सुनकर विद्यालय के सभी गुरुजनों ने उसको इस प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार(first prize) प्रदान करते हैं

निष्कर्ष: इस कहानी से हमें यह संदेश मिलता है की प्रत्येक मनुष्य को अपने कर्तव्य को निष्ठा से पालन करना चाहिए(Every man should do his duty faithfully)।

 

Top Small short stories with moral values 2022 Part-4

 

एक गांव में दो भाई रहते थे राम और श्याम। बड़ा भाई राम, छोटा श्याम दोनों भाइयों की माता पिता के किसी कारण में मृत्यु हो जाती है। उसके बाद दोनों भाइयों ने मिलकर जमीन जायदाद को आधा हिस्सा को भाग कर लेते हैं ।लेकिन अंतिम में एक गाय रह जाती है।

उस गाय (cow)कि शरीर को आधा-आधा हिस्सा मैं भाग कर लेते हैं। बड़ा भाई राम वो चलाक था वह, छोटा भाई शाम को आगे का हिस्सा दे देता है, और वह पीछे वाला हिस्सा लेता है, जिससे गायकी दूध मिल जाती है। श्याम मूर्ख था वह आगे वाला हिस्सा ले लेता है, और गाय को रोज-रोज खिलाते है और दूध बड़ा भाई पीछे से निकाल लेता है।

 

ऐसे ही चलते- चलते छोटा भाई की विवाह हो जाती है। उसके बाद जब उसकी पत्नी आती है, तो वह कहती है ”गाय को खिलाएं हम दूध निकालें और कोई, फिर उसने अपना पति श्याम को कहा ”इस बार जब वह दूध निकालने आएगा, तब हम गाय नहालाएंगे और पानी पिलाएंगे।

दूसरे दिन जब बड़ा भाई राम दूध निकालने जाता है, तब छोटा भाई और उसकी पत्नी दूध निकलने का वक्त गाय को परेशान कर देते हैं ,और गाय रस्सी खुल कर भाग जाती है।

उसके बाद जब बड़ा भाई राम ने श्याम से पूछा! दूध निकालने का समय  क्यों परेशान करते हो, तब श्याम ने कहा ”गाय का आगे वाला हिस्सा हमारे है, हमारी मर्जी हम जो भी करें, यह बात सुनकर राम को सब समझ में आ जाता है। इस घटना के बाद राम अपना छोटा भाई श्याम को भी दूध का हिस्सा देने लगता है।

Best Small short stories with moral values in Hindi  click here

6 thoughts on “<span class="hpt_headertitle">Top Small short stories with moral values in Hindi 2022</span>”

Comments are closed.