Small short stories with moral values in Hindi 2022 Part-1
बहुत समय पहले एक गांव में एक किसान रहता था। वह किसान बहुत मेहनती(Hard working) था ।उसके पास कुछ बहुत उपजाऊ जमीन(fertile land) थी ।किसान कई वर्षों तक उन उपजाऊ जमीन(Earth) पर खेती किए हैं ,और अपने जीवन में बहुत उन्नति की है लेकिन किसान आपने तीन पुत्रों(sons) के कारण हर समय चिंतित रहता था।
किसान की तीनों पुत्र जवान और बलवान(young and strong) थे। लेकिन तीनों पुत्र किसी काम का नहीं था ।वे तीनों आलसी(Lazy) थे उनका जीवन ऐसे ही चलता रहता है। जैसे -जैसे दिन बीतते गए किसान की चिंता समाप्त नहीं होती है।
किसान हर वक्त सोचने लगा कि? उसकी मृत्यु के बाद उसके पुत्रों का क्या परिणाम होगा ? और बे किस प्रकार अपना जीवन यापन तथा भरण पोषण करेंगे, ऐसा सोचते-सोचते एक दिन किसान बीमार(Ill) पर जाता है।फिर आखिरी समय पर किसान की दिमाग में एक विचार आया ।अगले दिन उसने अपने तीनों पुत्रों को पास बुलाते हैं ।जब तीनों लड़के किसान के पास जाते हैं ,तो किसान तीनों बेटों को कहा- ”कि मैंने जमीन में कुछ खजाना(Treasure) छुपा रखा है।मेरी मृत्यु के बाद तुम उस क्षेत्रों में जाकर तुम खजाने को निकाल लेना। यह बोलकर किसान की मृत्यु हो जाती है। फिर तीनों पुत्रों ने किसान का अंतिम संस्कार(Funeral) करता है।
Small short stories with moral values in hindi
फिर अगला दिन तीनों पुत्रों मिलके किसान के बताए हुए जमीन क्षेत्र में जाते हैं। और पूरे जमीन को जोत देते हैं, लेकिन पिता के अनुसार खजाना नहीं मिलता है,अंत में तीनों घर लौट आते हैं ।
इसके बाद तीनों पुत्र के पास कोई रास्ता नहीं था फिर उस भूमि में फसल बो देते हैं ।कुछ दिनों बाद फसल भरपूर पैदावार होती है। फसल उपज को देखकर किसान के तीनों पुत्र बहुत प्रसन्न होते हैं तब बे अलसी पुत्रों समझ जाते हैं -की उनके पिता उन्हें क्या संदेश देना चाहते थे।
Small short stories with moral values in Hindi 2022 Part-2
बहुत समय पहले एक गांव में दो दोस्त(Friends) थे ।एक पिल्ला(puppy) और एक शिशु गिलहरी(baby squirrel)। वे दोनों तय किया है- कि बे दोनों साथ रहेंगे और खेलेंगे। उन दोनों में से शिशु गिलहरी बहुत छोटी थी, लेकिन उसे हमेशा खेलना अच्छा लगता था।इसलिए गिलहरी हमेशा किसी ना किसी चीजों से खेलती रहती थी । गिलहरी अपना दोस्त को भी व्यस्त रखना चाहता था। लेकिन पिल्ला हर समय चिंतित (Concerned) रहता था -की मैं इस समाज(Society) में किसी काम का लायक नहीं हूं। वह किसी काम का नहीं है ,इस तरह पिल्ला(puppy) बहुत परेशान(upset) महसूस करते हुए दिन बिताता था।
Small short stories with moral values in hindi 2022
एक दिन बहुत तेजी से बारिश(Rain) होने लगी थी । उस दिन गिलहरी बहुत उछल कूद कर रही थी। उसी समय अचानक संतुलन(balance) बिगड़ जाते हैं। फिर गिलहरी नीचे एक गड्ढे(pothole) में गिर जाता है ।
इस अवस्था में वह गिलहरी गड्ढे से बाहर निकलने के लिए बहुत कोशिश करता है, लेकिन कामयाबी(success) नहीं होता है। फिर वह अपना प्रिय मित्र(friend) पिल्ला को बुलाते हैं फिर वह पिल्ला गिलहरी की सहायता(Help) करने के लिए गड्ढे में जाता है।
और उसे गड्ढे से बाहर निकलने की सहायता करता है ।फिर वह गिलहरी उस पिल्ला के बच्चे को खुश होकर उसे लाखों बार-बार धन्यवाद (Thanks) दिया था। इस कहानी से हमें ज्ञान हुआ हर कोई व्यक्ति किसी ना किसी काम का है।
Small short stories with moral values in Hindi 2022 Part-3
एक गांव में दो दोस्त(Friend) थे ।सोनू और मोनू इन दोनों दोस्तों में सोनू(Name is sonu) बहुत चालाक(Clever) और आलसी(Lazy)था ।और मोनू मेहनती एवं मूर्ख था(Monu was hardworking and stupid)।किसी कारण में सोनू और मोनू के माता- पिता(Parents) की मृत्यु (Death)हो जाती है। उसके बाद सोनू अपना मित्र, मोनू के पास जाता है फिर सोनू अपना दोस्त मोनू को कहते हैं- हम दोनों एक साथ खेती-बाड़ी(Agriculture) करेंगे फसल उगा एंगे फिर मोनू सोनू की बात मान लेता है।
New Small short stories with moral values in hindi
फिर खेती लगाने की बारी आई तो, सोनू बड़ी चालाकी से मोनू को कहता है ,इस बार हमें धान की खेती (Paddy farming)लगाने चाहिए। जिससे हमें फायदा(Benefit) मिल सकता है।मूर्ख(Stupid) मोनू उसकी बात मान लेती है।
फिर दोनों बड़ी मेहनत करके धान खेत लगा देते हैं ।उसके बाद सोनू अपना दोस्त मोनू को कहा ,जब धान की फसल बड़ी हो जाएगी तब मैं धान के पौधे का ऊपरी भाग(upper part) लूंगा और तुम नीचे (Lower part)का भाग लेना।
मोनू मूर्ख था इसलिए वह सोनू की बात स्वीकार(Accept) कर ली, फिर जब धान बड़ा हो जाता है ।सोनू धान के पौधे का ऊपरी हिस्सा ले जाता है। उसके बाद मोनू नीचे का हिस्सा घर ले जाकर देखता है। तो उसे मिट्टी और भूसा(straw) मिलता है। फिर मोनू अंदर से गुस्सा अनुभव(angry experience) करता है और मोनू खुद सोचने लगता है, मैं अगली बार ऊपरी हिस्सा लूंगा।
फिर फसल करने की बारी आई तो सोनू मोनू को कहा -प्रिय मित्र(Dear friend) इस बार हम आलू(Potato) उगाएंगे। यह बात सुनकर मूर्ख मोनू ने कहा- मैं इस बार ऊपरी हिस्सा लूंगा क्योंकि तुम पिछली बार ऊपरी भाग लिया था ।यह बात सुनकर सोनू खुश हो जाता है और मान लेता है।
Small short stories
उसके बाद जब आलू के पौधे(Potato plants) बड़े हो जाते हैं। तब मूर्ख मोनू आलू के पौधे का ऊपरी हिस्सा घर ले जाता है। उसके बाद सोनू नीचे का हिस्सा आलू और आलू खुशी-खुशी घर ले जाता है।
फिर जब मोनू घर जाकर देखता है तो उसमें पौधे का अलावा और कुछ नहीं मिलता है। फिर मोनू मन में सोचने लगता है ऐसे दुष्ट और चालाक व्यक्ति(person) से कभी दोस्ती नहीं करना चाहिए।
इस कहानी से हमें यह ज्ञान मिलता है की चतुर व्यक्ति से हमेशा दूर रहना चाहिए(From this story, we get the knowledge that one should always stay away from a clever person.)
Small short stories with moral values in Hindi 2022 Part-4
एक दिन सूर्य(Sun) एवं हवा दोनों आपस में बातचीत करते समय (wrapped in sheets) हुआ बूढ़ा व्यक्ति नीचे से गुजरता है। उस व्यक्ति को देखकर हवा(Air) के मन में अहंकार(ego) आया और सूर्य से कहने लगा सूर्य तुम इस व्यक्ति कि शरीर में से चादर को निकल सकते हो ,लेकिन मैं निकल सकता हूं।उसके बाद सूर्य ने कहा- हां क्यों नहीं निकल सकता हूं। यह तो आसान है फिर सूर्य हवा को कहता है- पहले तुम उस बूढ़ा(old man) व्यक्ति की शरीर से चादर को निकाल कर दिखाओ, उसके बाद हवा आपना रूप दिखाना शुरू कर देता है।
नीचे जो बूढ़ा व्यक्ति है उसे ठंड लगता है। जिस कारण से वह व्यक्ति चादर को और जकड़ लेता है। फिर हवा और तेज बहने लगता है। वह व्यक्ति और चादर को जो कर लेता है।
लेकिन वह बूढ़ा व्यक्ति चादर को शरीर से अलग नहीं करते, फिर हवा क्रोध होकर सूर्य को कहता है- तुम इस व्यक्ति की शरीर से चादर हटाकर दिखाओ,
उसके बाद सूर्य उस बूढ़ा व्यक्ति को बहुत तेज और प्रकाश देना शुरू कर देता है। फिर वह व्यक्ति गर्मी में परेशान हो जाता है, और वह व्यक्ति लिपटी हुई चादर को शरीर से अलग कर देता है। उसके बाद हवा सोचता है किसी को कमजोर समझना नहीं चाहिए।
Small short stories with moral values in Hindi 2022 Part-5
एक दिन एक व्यक्ति समुद्र(Sea) की ओर जाता है। फिर उसे गर्मी और धूप के कारण प्यास(Thirst) लगती है। फिर जब वह समुद्र का पानी पीने गया तो, उसने पानी को (saline) पाया ,इसलिए वह पानी नहीं पी सका,
फिर वह व्यक्ति गुस्सा हो के समुद्रों को कहने लगा -तुम तो सभी जलाशय(Reservoir) में बड़ा हो, तुम्हें देखने के लिए हजारों लोग तट पर आते हैं। जो भी हो तुम मनुष्य के लिए एक विशेष ,परंतु तुम्हारी एक कमी है(but you have a problem)।वह कमी पानी अगर तुम्हारा पानी खारा नहीं होता तो और भी अच्छा होता, यह बल के व्यक्ति वहां से एक गुलाब के बगीचे में जाते हैं।
जब व्यक्ति गुलाब फूलों(rose flowers) के बगीचे में जाते हैं ।
stories with moral values
बगीचे से गुलाब तोड़ते समय उसके हाथ में एक कांटा चुपता(fork silence) है। फिर वह व्यक्ति क्रोधित होकर गुलाब फूल को बोलता है ,गुलाब तुम इतनी सुंदर हो हर कोई तुम्हें प्रेम की प्रतीक मानता है लेकिन तुम्हारी एक कमियां है वह तुम्हारे शरीर में कांटा।
उसके बाद उस बगीचे में एक कोयल(Nightingale) गाना गाता है। तो उसकी आवाज सुनकर वह व्यक्ति कोयल को कहते हैं- कोयल तुम्हारी गले की आवाज बहुत सुंदर है।
परंतु तुम बहुत काले हो, यह बात सुनकर कोयल उस व्यक्ति को बोलता है- हे मनुष्य तुम भी देखने में बहुत सुंदर हो, लेकिन तुम्हारे भी एक कमियां है वह है दूसरे की कमियां निकलना अगर यह कमियां नहीं होती तो तुम और भी अच्छे होते। यह कहानी हमें सिखाता है कि दूसरों की कमियां निकालने से पहले अपनी कमियां को पहले निकालो।
Small short stories with moral values in Hindi 2022 Part-6
एक राज्य में एक राजा था। वह बहुत आलसी था। राजा समय का सही उपयोग(Correct Usage) नहीं करता था। जिसके लिए राज्य की हालात बिगड़ जाता है ।उस राजा के एक (philosophical minister) था।
वह राज्य की हालात देखकर चिंतित होने लगता है ।फिर वह दार्शनिक मंत्री ने राजा के सामने समय का कार्टून(Cartoon) बनाता है ।कार्टून में मंत्री ने एक ऐसे व्यक्ति का चित्र बनाया था।
Moral Values in Hindi
जिसका चेहरा आगे की हिस्सा बालों से ढका था और पीछे की हिस्सा गांजा था ।उसके दोनों पैरों में पंख लगे हुए थे।
उसके बाद राजा ने दार्शनिक मंत्री से पूछा, यह किसका चित्र है?”
मंत्री चित्रकार ने कहा, ”समय का चित्र है।
फिर राजा ने प्रश्न पूछा ”इसका मुंह क्यों ढका हुआ है?”
लेकिन मंत्री चुप रह गया।
फिर से राजा ने मंत्री से पूछा”
तब दार्शनिक मंत्री ने जवाब दिया,
”क्योंकि जब वह मनुष्य के सामने आता है तो वे इसे पहचान नहीं सकते?”
फिर राजा ने पूछा यह पीछे से गंजा क्यों है?”
मंत्री ने जवाब दिया इसलिए कि समय के आते ही उसके बाल सामने से पकड़ लो, अगर छूट जाए तो फिर करोड़ों रुपए खर्च करने पर भी एक मुहूर्त की प्राप्ति नहीं होगी?”
फिर राजा ने प्रश्न पूछा किसके पैरों में पंख क्यों है? ”
मंत्री ने कहा यह बहुत तेज भागता है जब भाग जाता है तो, फिर उसको भगवान भी नहीं पकड़ सकते हैं फिर वह राजा समझ जाते हैं।
दर्शनिक मंत्री इस चित्र रूपी उदाहरण से क्या कहना चाहता है इस कहानी से हमें समय का उपयोग बड़ी सावधानी से करना चाहिए यह ज्ञान मिला है।
Learn Morn
Small short stories with moral values in hindi
Small short stories with moral values in hindi 2022