Sabila Nur Biography, Age, Family, Affairs

Sabila Nur  Biography, Age, Family, Affairs

आज हम बात करने जा रहे हैं एक अलग पहचान रखने वाली लड़की के बारे में | जो केवल बांग्लादेश में ही नहीं बल्कि और भी देशों में बहुत जनप्रिय है | नाटक की दुनिया में इनकी जोड़ी मिलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन भी है |

इन्ही के बारे में बात करेंगे और जानेंगे बहुत कुछ जो आपको शायद पता नहीं हैं | चलिए आप शायद बेसबरी से इनका नाम जानने को उत्सुक है , इनका नाम है Sabila Nur |

Sabila Nur Biography
Sabila Nur Biography

बांग्लादेश में और नाटकों की दुनिया में ये इनकी कोई मुक़ाबला कर नहीं सकता | इनकी अभिनय कौशल इतनी लाजवाब है की हर किसी को इनकी अभिनय को देखने के बाद तारीफ किये बिना रहना मुश्किल है |

Sabila Nur का जन्म 27 मई 1995 को बांग्लादेश के चैटोग्राम जिले के पटिया नाम के एक छोटे से उपजिला में  एक मुस्लिम परिवार में जन्म हुआ | इस चैटोग्राम जिला का आधिकारिक नाम कुछ और है , ये जिला साल 1947 से पहले से ही ऐतिहासिक तौर पर बहुत महत्वपूर्ण जगहों में से एक है | इतिहास में भी इस जगह के बारे में बहुत चर्चाएं हैं |

 

इस जिला का आधिकारिक नाम चटगांव हैं | यहाँ जिला बांग्लादेश की राजधानी ढाका शहर के बाद बांग्लादेश का दूसरा सबसे बड़ा शहर है | जिसकी कुल आबादी 5.6 मिलियन से अधिक है और यहाँ की आबादी लगातार बढ़ती ही जा रही है | यह जिला बंगाल की खाड़ी के पास होने के साथ कर्णफूली नदी के तट पर अबस्थित है |

Sabila Nur Biography, Age, Family, Affairs

इस जिले में एक बंदरगाह भी जो की बांग्लादेश के साथ साथ विश्व का सबसे पुराना और प्राकृतिक बंदरगाह भी है | ब्रिटिश राज में इस बंदरगाह को एक प्रमुख बंदरगाहों में से देखते थे | बर्तमान में बांग्लादेश की सरकार इस बंदरगाह से 82% अंतर्राष्ट्रीय ब्यापार करता है |

इस जिला की मुस्लिम आबादी सबसे ज्यादा है | इस जिला की प्राकृतिक सौंदर्य किसी को भी मन मुग्ध कर सकता है जो की और कही देखने को नहीं मिलती है | Sabila Nur जब छोटी थी तब ये बहुत ही चंचल थी | बचपन से ही Sabila अभिनय को ही पसंद करती आयी है | इसलिए वो बचपन से नृत्यकला को सीखती आयी हैं | वो बचपन में Bulbul Lalitkala Academy से नृत्यकला को सीखना प्रारम्भ किया था |

Sabila Nur Biography
Sabila Nur Biography

Bulbul Lalitkala Academy बांग्लादेश की एक बहुत बड़ी और चर्चित अकादमी है जहा से बांग्लादेश की कई सितारों ने अपनी जीविका को एक नयी पहचान दिलाई है , अपनी भविष्य को आगे बढ़ने में मदद की है | और बचपन में ही वो छोटे छोटे कार्यक्रम में हिस्सा लेती थी | जिसके चलते उन्होंने पहले दर्जे का नृत्यकला पुरष्कार भी मिल चूका है |

Sabila का बचपन की शिक्षा चटगांव जिला से ही शुरू हुआ | फ़िलहाल वो अपनी पढाई जारी रक्खी हुई है | अभी Sabila Nur Brac University से इंग्लिश में उपाधि हासिल करने की तैयारी कर रही हैं |

सर फ़ज़ले हसन अबेद द्वारा 2001 को इस विश्वविद्यालय को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में स्थापित किया गया | यह विश्वविद्यालय एक निजी विश्वविद्यालय है | इस विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य अभी भी पूरा नहीं हुआ है | 2023 साल के अंत तक इस विश्वविद्यालय की निर्माण कार्य पूरा होने की संभावनाएं हैं |

Sabila Nur Biography

इस विश्वविद्यालय से बहुत सारे छात्रों ने अपनी उपाधि हासिल करने के बाद बांग्लादेश सरकार को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहें हैं |  Sabila Nur बांग्लादेश एक सफल अभिनत्रियों में से है | 2014 में इन्होने अपनी जीविका की शुरुआत की थी | शुरुआत में बांग्लादेश की विज्ञापनों और बांग्लादेश की ग्रामीणफोने , नेस्कैफे, प्राणफ्रुट जैसी विज्ञापनों में काम की है |

ऐसे ही विज्ञापनों में काम करते करते इनको टीवी धारावाहिकों में काम करने का प्रस्ताव मिला | लेकिन इन्होने मॉडलिंग से ही अपनी जीविका की शुरुआत की थी | इन्होने अभी किसी चलचित्र में अभिनय नहीं की है | लेकिन Sabila कहती है की उन्हें एक अच्छी लिखी हुई कहानी की तलाश है |

अगर अच्छी लिखी हुई कहानी मिलेगी तो वो जरूर चलचित्रों में भी अपनी प्रतिभा को दिखाएगी | Sabila की नाटकों ने बांग्लादेश में बहुत प्रशंसा हासिल की है | इनकी पहली नाटक 2014 में आयी थी U Turn नाम से जो तौसीफ महबूब , तंजीन तिशा , मेहज़बीन चौधुरी बेहतरीन लोगों के साथ काम किया है |

इसके बाद 2015 में इनकी दूसरी नाटक Monkey  Business और Chemistry , Kolponar Ghor , Teen Teen जैसी बहुत नाटक आयी है | और बांग्लादेश की नाटक की दुनिया में एक बेहतरीन जगह बनाई है | 2016 में आया और भी ज्यादा नाटक जैसे Jonakir Alo , Together , Three Friends , Protoshodh , Samapti , MMS ,Aporajita Tumi , Khoron , ऐसी बहुत सी नाटक |

अब आते है 2017 को इस साल भी इन्होने बेहतरीन काम किया जैसे Jemon Khushi Temon Sajo , Polayon Bidya , Love & Co. जैसी और भी चर्चाओं में रहने वाली नाटक | 2018 को O Jeno Amar Hoy और Kadbona जैसी केवल दो ही नाटक आयी थी |

2019 को इनकी कोई नाटक नहीं आयी है | 2020 को Xchange नाम से एक नाटक आयी थी | बांग्लादेश की बहुत चर्चित जनप्रिय धारावाहिक जो आपको यूट्यूब में भी फ्री में मिलेंगे Bachelor Point नाम से |

इस धारावाहिक में Sabila अपनी किरदार को और भी ज्यादा आकर्षित करके निभाती हैं | इसी धारावाहिक से इनकी जनप्रियता में बहुत ही ज्यादा चर्चाओं में रहती हैं | ये एक नाटकों में 90 से 1.5 लाख तक रूपीस लेती है (बांग्लादेश की मुद्रा में ) |

चलते हैं इनकी निजी ज़िन्दगी में वैसे तो अफवाहें हैं की इनकी प्यार चल रही है लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हुई हैं | बहुत से बड़े लोगो के साथ भी Sabila का नाम भी जुड़ा हुआ है उन्होंने कभी भी ऐसी बातों को नहीं मानी है | किन्तु सोशल मीडिया पर उनकी ऐसी बहुत सी तस्वीरें हैं जो ये प्रमाण करता है की Sabila निजी ज़िन्दगी में प्यार करती हैं |

Sabila निजी ज़िन्दगी को सोशल मीडिया के सामने बहुत कम लाती है | लेकिन Sabila Nur कहती है की उनको शाहरुख़ खान उनकी पहली पसंद है | इनकी पहली नाटक ने ही बजी मात करली और U-Turn नाटक से Sabila Nur को सबसे ज्यादा परिचिति दिलाने के साथ उन्हें Meril Prothom Alo पुरष्कार भी मिली है 2014 को |

यही पर इन्होने नहीं रुकी कुछ लघु चलचित्रो में भी अपनी अभिनय को निखारा है जैसे Chesra Premik , Voice Of Love , Bondings और भी बहुत लघु फिल्म |

Sabila Nur वैसे तो ज्यादा विवादों में नहीं रहती है लेकिन इनको लेकिन बहुत सारी बातें होती रहती है आलोचकों के बीच | लेकिन Sabila Nur उन सभी बातों की परवाह न करते हुए अभिनय की दुनिया में और भी ज्यादा बेहतर करने में लगातार इनकी कशिश जारी हैं | 

Ladki ka number | 2023 लड़की का नंबर Free List Click Here