Rampurhat Jitendralal Vidyabhban

Rampurhat Jitendralal Vidyabhban

 

Rampurhat Jitendralal Vidyabhban 2023 : रामपुरहाट जितेंद्र लाल विद्याभवन भारत का राज्य पश्चिम बंगाल का जिला बीरभूम, शहर रामपुरहाट और 5 नंबर वार्ड में स्थित है। जितेंद्र लाल विद्याभवन रामपुरहाट शहर का एक महत्वपूर्ण शिक्षा प्रतिष्ठान है। रामपुरहाट में जितेंद्र लाल विद्याभवन(Vidya Bhavan) या विद्यालय का नाम काफी प्रसिद्ध है।

Visit Our news website – Click Here
यह विद्याभवन रामपुरहाट शहरी क्षेत्र में अवस्थित है। रामपुरहाट शहर नगर पालिका के द्वारा देखरेख है। जितेंद्र लाल विद्या भवन का विकास तेजी की ओर है। साल 1957 में रामपुरहाट शहर की शिक्षा व्यवस्था तथा युवा छात्र-छात्राओं की भविष्य को देखते हुए इस कॉलेज की स्थापना पश्चिम बंग राज्य शिक्षा विभाग(West Bengal State Education Department) द्वारा किया गया था।इस विद्या भवन में क्लास 5 से लेकर क्लास 12th की शिक्षा दी जाती है।

 

Rampurhat Jitendralal Vidyabhban West Bengal

 

रामपुरहाट जितेंद्र लाल विद्याभवन में पश्चिम बंगाल की प्रांतीय भाषा बंगाली माध्यम से शिक्षा दी जाती है। इस विद्याभवन में प्री- प्राइमरी सेक्शन(pre-primary section) की व्यवस्था नहीं है। जितेंद्र लाल विद्याभवन पश्चिम बंगाल राज्य सरकार द्वारा विद्या भवन है। इस विद्यालय की सभी व्यवस्थाएं सरकार के देखरेख में चलते हैं। इस विद्या भवन में सभी मौसम में सड़क मार्ग की सुव्यवस्था की गई है।

 

Rampurhat Jitendralal Vidyabhban 2023|| सुविधाएं

 

जितेंद्र लाल विद्याभवन में छात्र-छात्राओं की समस्याएं नहीं होती है । रामपुरहाट जितेंद्र लाल विद्याभवन में हर साल में लगभग अप्रैल महीने में शैक्षणिक सत्र(academic session) शुरू होता है। जितेंद्र लाल विद्याभवन आपको प्राकृतिक वार्तावरण मिलते हैं। विद्यालय के प्रवेश द्वार पर बहुत सारे हरियाली पेड़ पौधे है ।विद्यालय के मैदान स्वच्छ और सुंदर भी है ।

विद्यालय पक्ष सर्वदा छात्रों के हित में कार्यरत है । विद्या भवन की लगभग 20- 21 कक्षाएं(ROOM) है, इन सभी कक्षाएं काफी स्वच्छ और चमकता हुआ नजर मिलता है। सभी कक्षा में बिजली का कनेक्शन भी है। जिससे गर्मी के समय में छात्र-छात्राओं की कोई भी समस्या ना हो इसलिए प्रत्येक कक्षा में पंखे की भी व्यवस्था है ।पीने के लिए स्वच्छ पानी की वाटर टैंक (water tank)की व्यवस्था है।

 

Rampurhat Jitendralal Vidyabhban West Bengal || वार्षिक समारोह

 

रामपुरहाट जितेंद्र लाल विद्याभवन मैं पुस्तकालय(Library) भी है, जिसमें लगभग 5550 किताबें है और लड़कों -लड़कियों के लिए अलग-अलग शौचालय(toilet) की भी व्यवस्था है। विद्या भवन में वर्तमान शिक्षा व्यवस्था को देखते हुए कंप्यूटर लैब(computer lab) की सुविधाएं है । कंप्यूटर लैब में सुशिक्षित कंप्यूटर अध्यापक के द्वारा बच्चे को कंप्यूटर प्रशिक्षण दी जाती है।

जितेंद्र लाल विद्याभवन की कंप्यूटर लैब में कूल 20 -22 कंप्यूटर डिवाइस की सुविधा है।वर्तमान समय रामपुरहाट जितेंद्र लाल विद्याभवन में कुल पुरुष अध्यापक(male teacher) 37 और महिला अध्यापिका 9 है। विद्या भवन में वार्षिक समारोह(Annual function) तथा और अन्य अनुष्ठानों के लिए एक सेमिनार हॉल(seminar hall) की व्यवस्था है, जिसमें छात्र-छात्राओं की प्रतिस्पर्धा होती है।

Visit Our news website – Click Here

 

Rampurhat Jitendralal Vidyabhban West Bengal NCC

 

इसके अलावा विद्याभवन में कल्चरल प्रोग्राम(cultural program), स्वतंत्रता दिवस, प्रजातंत्र दिवस, विवेकानंदन जन्मदिन दिवस, नेताजी सुभाष चंद्र बोस जन्मदिवस, रविंद्र नाथ टैगोर जन्मदिवस, सरस्वती पूजा आदि अनुष्ठान होता है। हर साल विद्या भवन में छात्र -छात्रों की मनोबल तथा हौसला बढ़ाने के लिए वार्षिक क्रिया प्रतियोगिता होती है। जिसमें विद्यालय की बच्चे अपना प्रतिभा को दिखाते हैं।

रामपुरहाट जितेंद्र लाल विद्या भवन में एक खास महत्वपूर्ण बातें यह है, कि अनुशासन और एकता की शिक्षा की नजर की ओर देखते हुए NCC(National Cadet Corps ) की व्यवस्था की गई है। जो भारत सरकार द्वारा प्रतिष्ठित इंडियन आर्मी(Indian army) का एक छोटा हिस्सा है। राष्ट्रीय कैडेट कोर जिससे विद्या भवन की छात्र-छात्राओं की अनुशासन तथा देश आत्मक भावना देश के प्रति प्रेम इन सभी विषय को नजर रखते हुए रामपुरहाट जितेंद्र लाल विद्या भवन में एनसीसी की भी व्यवस्था है।
Visit Our news website – Click Here

 

Thank you qna Update