Raiganj Kulik Forest in Hindi|| Most Beautiful Place
Raiganj Kulik Forest in Hindi|| Most Beautiful Place: रायगंज शहर का कुलिक फॉरेस्ट उत्तर दिनाजपुर जिला का एक प्रसिद्ध फॉरेस्ट है। यह रायगंज शहर (Raiganj city)पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से लगभग 425 किलोमीटर दूरी पर अवस्थित है। रायगंज शहर उत्तर दिनाजपुर जिला के अंतर्गत आते हैं ।उत्तर दिनाजपुर जिला के कुलिक फॉरेस्ट(Kulik Forest) का नाम काफी चर्चित रहते हैं ।
उत्तर दिनाजपुर(North Dinajpur) में कई फॉरेस्ट में से कुलिक फॉरेस्ट का एक अलग पहचान है । यह कुलिक फॉरेस्ट ज्यादा बड़ा नहीं है। लेकिन इसमें एक अलग ही आकर्षित नजरिया देखने को मिलते हैं ।इस फॉरेस्ट में घूमने के लिए दिन में लगभग हजार- हजार लोगों की भीड़ होती है। इसलिए रायगंज शहर का शान कुलिक फॉरेस्ट को ही समर्पित किया जाता है।

कुलिक फॉरेस्ट की परिस्थिति वर्तमान समय में उन्नति की ओर चल रहा है ,क्योंकि दिन प्रतिदिन कुलिक फॉरेस्ट की जानकारी बढ़ते जा रहे हैं। फॉरेस्ट की प्राकृतिक सौंदर्य के साथ कुछ पशु पक्षी की सुंदरता का दृश्य देखने के लिए मिलता है ।इस फॉरेस्ट में प्रोवेस करने के लिए आपको टिकट काटना होता है।
Also Read – Click Here
Raiganj Kulik Forest in Hindi||Very Especially
Raiganj Kulik Forest in Hindi||especially: उसके बाद आप इस फॉरेस्ट में घूम सकते हैं। यह कुलिक फॉरेस्ट पश्चिम बंगाल राज्य सरकार के फॉरेस्ट डिपार्मेंट के देखरेख में चलता है। इसलिए इस कुलिक फॉरेस्ट में प्रशासन की भी सुंदर व्यवस्था उपलब्ध है। यह कुलिक फॉरेस्ट बहुत शांत और निराला परिवेश है।

यहां पर आप अपना कुछ खुशी का पल बिता सकते हैं ।कुलिक फॉरेस्ट के अंदर आपको प्रकृति का प्रेम मिल सकता है। मिल सकता है प्राकृतिक सौंदर्य फॉरेस्ट के चारों ओर हरियाली और हरियाली । अगर आप अकेला रहने वाला व्यक्ति हो तो आप इस फॉरेस्ट में एक बार जरूर जाना चाहिए ।शांत वातावरण के साथ पक्षियों की सुंदर आवाज तथा पुरुष के द्वारा सुंदर परिवेश मिल सकता है।
Raiganj Kulik Forest in Hindi||Different species of birds
Raiganj Kulik Forest in Hindi||Different species of birds: कुलिक फॉरेस्ट में अलग-अलग प्रजातियों के पक्षियों की मेला लगती है। इस फॉरेस्ट में लगभग तमाम पक्षियों की निवास स्थल है ।वहां के लोगों के अनुसार इस फॉरेस्ट में 400 से लेकर 500 प्रजातियों के पाई जाती है । इस फॉरेस्ट की जंगल में कुछ छोटे-मोटे प्राणी भी दिखाई देता है । कुलिक फॉरेस्ट में पर्यटकों के लिए रेस्टोरेंट की भी व्यवस्था उपलब्ध है ।
Raiganj Kulik Forest in Hindi|| Forest location
Raiganj Kulik Forest in Hindi||location: जहां पर आपको इंडियन तथा non-indian खाना भी मिल सकते हैं। इसके अलावा फॉरेस्ट के बीचोबीच एक छोटा सुंदर तालाब है उस तालाब के ऊपर एक फूल भी है। फॉरेस्ट की चारों ओर पाका दीवार से घिरा है । फॉरेस्ट में आपको पानी पीने के लिए वाटर सप्लाई कि नहीं व्यवस्था है । इस फॉरेस्ट में आने के लिए आपको रायगंज शहर की एकमात्र रेलवे स्टेशन रायगंज रेलवे स्टेशन(Raiganj Railway Station) से 3 किलोमीटर दूरी पर कुलिक फॉरेस्ट अवस्थित है। आप यहां निजी वाहन तथा लाइन बस से भी जा सकते हैं।