Old Digha Sea Beach West Bengal

 

Old Digha Sea Beach West Bengal

 

Old Digha Sea Beach West Bengal: ओल्डदीघा समुद्र  भारत के राज्य पश्चिम बंगाल  के एक खास पर्यटक स्थल(tourist places) है। ओल्ड दीघा समुद्र के तट पर हर दिन पर्यटकों की भीड़ होते हैं। यहां का मौसम(Season) बहुत सुंदर और अच्छा होता है। दीघा में सूर्य की किरणों से ऐसा प्रतीत होता है कि समुद्र के पानी और रेत सोने(gold) जैसा चमकता है।

ओल्ड दीघा(Old Digha) आप कैसे जाएंगे, और वहां की विशेषताएं क्या है? इन सब विषयों के बारे में इस पोस्ट में विस्तृत मिल जाएंगे। दीघा की समुद्री तटों(sea ​​shores) में से सबसे सुंदर और चौड़ी तट माना जाता है, ओल्ड दीघा कि समुद्री लहरें(sea ​​waves) शांत और धीमी होती है, लहरों की भी ऊंचाई ज्यादा नहीं होती है।

Visit Our news website – Click Here

 

Old Digha Sea Beach West Bengal
Old Digha Sea Beach West Bengal

इसलिए यहां पर पर्यटकों ने नहाने का आनंद उठाते हैं। यदि आपके साथ बच्चे होते हैं तो उन्हें भी दीघा खुश कर देता है, क्योंकि बच्चों को खेलने के लिए एक पार्क(park) बनाया गया है जहां पर बच्चे खेल सकते हैं स्विमिंग कर सकते हैं झूला झूल सकते हैं।आप अगर छुट्टियां(Holidays) मनाना चाहते हो या भ्रमण करना चाहते हैं तो आप ओल्ड दीघा आ सकते हैं।

 

Old Digha Sea Beach West Bengal

 

दीघा की मनोरम दृश्य तथा समुद्रों लहरें की मजा लेना चाहते हैं तो, आप दीघा समुद्र में आ सकते हैं। यहां पर आपको मिल सकता है प्राकृतिक खुशियां जहां पर रोजाना लाखों पर्यटकों की भीड़ होते हैं। यहां की सूर्य की रोशनी जब उषाकाल(dawn) में समुद्र की लहरों पर गिरता है, उसका एक अलग है नजरिया महसूस होता है।

इस समय यानी सूर्य उदित होने का समय ज्यादातर पर्यटक समुद्र के तट पर उपस्थित रहते हैं, उस समय समुद्र के बीच में एक ऐसा गोल्ड छायाचित्र दिखाई देता है की समुद्र के बीच में से सूर्य उदित(sun rise) हो रहा है, तो  दीघा समुद्र के बीचो-बीच एक अग्नि का गोला गिरा है।सुबह के इस मुहूर्त को देखने के लिए आपको सुबह समुद्र के तट पर आना है ।

इसके अलावा समुद्र के जल स्रोत तथा लहरें हृदय को स्पंदन करने वाला एक मौसम पैदा होता है । वहां की जलवायु ना ज्यादा ठंडी ना ज्यादा गर्मी है ,वहां का मौसम भी बहुत आरामदायक है। इस दीघा समुद्र के व्हिच पर आपको बहुत सारे और सुविधाएं मिल जाएंगे ।वर्तमान समय में दीघा समुद्र पश्चिम बंगाल के एक महत्वपूर्ण समुद्री पर्यटक स्थल माना जाता है ।

Old Digha Sea Beach West Bengal
Old Digha Sea Beach West Bengal

 

Old Digha Sea Beach West Bengal || सुंदरता

 

यहां पर प्रतिदिन देश के विभिन्न प्रांतों से हजार हजार लोगों की भीड़ होती है।ओल्ड दीघा समुद्र पहले समय बहुत प्रसिद्ध था अभी भी काफी प्रसिद्ध है ।आपको पता ही होंगे समय के साथ दीघा की खूबसूरत और ज्यादा होते जा रहे हैं, क्योंकि ओल्ड दीघा के विषय में लगभग -लगभग सभी व्यक्ति को ज्ञान है हर कोई व्यक्ति दीघा जाने में रुचि रखेंगे।

ओल्ड दीघा आना है तो पहले भारत के राज्य पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता(Kolkata) मैं आना है ।उसके बाद आप कोलकाता से ओल्ड दीघा सफर ट्रेन में भी कर सकते हैं या अपनी प्राइवेट गाड़ी(private car) से भी कर सकते हैं ।कोलकाता से ओल्ड दीघा की दूरी182.2 km किलोमीटर है। इसके अलावा आप कोलकाता के नजदीक हावड़ा रेलवे स्टेशन(Howrah Railway Station) से भी जा सकते हैं।

ओल्ड दीघा जाने के लिए आपको कोई समस्या नहीं होगी, बाकी आपको कोलकाता से बहुत सारे लाइन वासे मिल जाती है ओल्ड दीघा समुद्र जाने के लिए कोलकाता के बड़ा बस स्टैंड धर्मतला से भी आपको गाड़ी मिल सकती है यहां पर आपको बहुत सारे टूरिस्ट गाड़ी मिल जाएंगे, जिससे आप ओल्ड दीघा समुद्र पहुंच सकते हैं।

Visit Our news website – Click Here

 

 

Read Also – Click Here

 

Old Digha Sea Beach West Bengal || सुविधाएं

ओल्ड दीघा समुद्र में पर्यटकों के लिए वहां पर वह सारे व्यवस्था है। व्यवस्था की बात करें तो पर्यटकों के लिए बहुत सारे रात्रि निवास की व्यवस्था है ।वहां पर रात्रि निवास के लिए आप पहले ऑनलाइन(Online) के द्वारा अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं, या आप होटल पहुंचने के बाद भी यह व्यवस्था कर सकते हैं।

ओल्ड दीघा मैं आपको रात्रि निवास के लिए अलग-अलग कैटिगरी का रूम मिलेंगे ,उसमें AC ROOMका भी सिस्टम है नॉरमल रूम का भी सिस्टम है, अथवा होटल के साथ अगर और भी फैसिलिटी लेना चाहते हैं तो उसका भी व्यवस्था है जैसे- स्विमिंग पूल(swimming pool) या समुद्र के तट पर नेचुरल हवा लेने के लिए होटल। इस तरह की ओल्ड दीघा समुद्र में आपको रहने की सुविधा मिलेंगे।

ओल्ड दीघा समुद्र में आपका मन को प्रसन्न करने के लिए आपको वॉटर स्पोर्ट वोट(water sport ) मिलेंगे। यह वोट आपको समुद्र के बीचो के तरफ लगभग 4 किलोमीटर दूरी तक घुमाने के लिए ले जा सकते हैं। इस वाटर सपोर्ट बोट की आनंद लेने के लिए आपको ₹200 देने होते हैं।ओल्ड दीघा को नए रूप से सजाया गया है।

उसके बाद आप स्केटर, बाइक लेकर समुद्र  तट के बीच- बीच भ्रमण कर देख सकते हैं। यह बाइक स्कूटर आपको वहां पर किराए में मिल जाते हैं और आप स्कूटर और बाइक लेकर ओल्ड दीघा के मनोरम दृश्य को देख सकते हैं।ओल्ड दीघा बीच पर आपको बहुत सारे बैठने और टहलने के लिए व्यवस्था किया है ,जहां आप समुद्र के लहरा को देखते हुए और उसके मधुर आवाज को सुनते हुए आपने छुट्टियां का दिन और बेहतरीन बना सकते है ।

इसका अलावा समुद्र के तट पर बहुत सारे दुकाने मिल जाएंगे जहां आपको हर तरह की मछलियां देखने के लिए मिल जाते हैं। समुद्र की मछलियां वहां पर टेंट लगाकर बेचा जाता है। वहां की स्थानीय ज्यादातर निवासी समुद्र की मछलियां बेचकर अपना जीवन गुजरता है। यहां के लोग बहुत मेहनती होते हैं। वे लोग समुद्र की बीचोबीच जाते हैं और मछलियां पकड़ कर लाते हैं और समुद्र के तट पर भिन्न-भिन्न प्रजातियों की मछलियां पर्यटकों के सामने लाते हैं।

Old Digha Sea Beach West Bengal || इतिहास

 

दीघा के समुद्र की लहरें गुनगुनाते हुए इतिहास का याद दिला देता है। यह दीघा समुद्र की तट काफी पुराना है और दीघा समुद्र की  Beach की इतिहास भी काफी पुरानी है। वारेन हेस्टिंग्स के समय में मूल रूप से  Old Digha Sea Beach को वीरकूल नाम से जाना जाता था।

जिससे 18बी शताब्दी के अंत में अंग्रेजो के द्वारा खोजा गया था ।साल 1923 में एक ब्रिटिश पर्यटक JHONE FRANKS दीघा की सुंदरता के कारण यहां रहने लगे ।आजादी के बाद पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री डॉ बिधान चंद्र रॉय को एक चिट्ठी लिखा था । जिसमें यह लिखा था कि दीघा को एक बीच रिसॉर्ट रूप में विकसित किया जाए । दीघा का इतिहास गांव जैसा ही था जिसे आज हम ओल्ड दीघा ओर न्यू दीघा जानते हैं।

 

Old Digha Sea Beach West Bengal

 

न्यू दीघा से ओल्ड दीघा का डिस्टेंस 2 किलोमीटर है ।लोगों के अनुसार ओल्ड दीघा काफी प्रसिद्ध है। कुछ साल पहले प्रकृति आपदा के कारण दीघा समुद्र के तट को बहुत नुकसान पहुंचाया था, लेकिन उस तूफान के बाद दीघा फिर से नया रूप में सामने आ चुका है।

और बाकी आपको सामान खरीदारी करने के लिए बहुत सारे दुकाने मिल जाते हैं। दीघा के दुकानों में आपको रेडीमेड सामान या हस्तशिल्प के सामान सब कुछ मिल सकते हैं। दीघा समुद्र की खास बात और भी है, यहां पर आपको समुद्र के शंख मिल सकते हैं। दीघा समुद्र से मछुआरा लोक शंख को उठाकर लाते हैं, और उसे समुद्र के तट पर बेच देते हैं इस तरह आपको दीघा समुद्र में बहुत सारे सुंदर-सुंदर संघ मिलेंगे।

 

Thank you so much for giving us your valuable time.

QNAUPDATE.COM

Visit Our news website – Click Here