Nepal tourist places in Hindi
Nepal tourist places in Hindi: आप घूमने में शौकीन है तो भारत के पड़ोसी देश नेपाल में कोई ऐसी पर्यटक स्थल है। जहां पर आप कम बजट में छुट्टियों के दिनों को शानदार बना सकते हैं। अगर आप भी कम बजट में किसी खूबसूरत जगह का दीदार करना चाहते हैं ,तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।
क्योंकि आज की इस पोस्ट में आपको हिमालय(Himalaya) की गोद में बैठे खूबसूरत आबादियों से ढके हुए एक ऐसा देश के बारे में बताने वाले हैं । जहां की खूबसूरती और शांति आपको दीवाना बना देगी। एक बार आप इस देश की खूबसूरती देखने गए तो मैं आशा करता हूं की आप अपना हर छुट्टियों का दिन इसी देश में माना ना चाहेंगे ।

मंदिर से लेकर झील, पहाड़ से लेकर शांत मैदान यह आपको सब मिलेगा ।आज हम बात कर रहे दुनिया की जन्नत नेपाल की, वैसे तो नेपाल धरती पर स्वर्ग है लेकिन इस स्वर्ग में भी कुछ जगह ऐसी है जो आपको एक बार तो जरूर देखनी चाहिए और आज हम नेपाल देश के कुछ खूबसूरत जगह के बारे में बताएंगे जहां पर हर दिन लाखों पर्यटकों (tourists)की भीड़ होती है।
Nepal tourist places || घूमने की जगह
Nepal tourist places || घूमने की जगह: नेपाल की राजधानी काठमांडू(kathmandu) उसके बारे में भी बताएंगे आज इस पोस्ट में। आज हम जानेंगे नेपाल के बेहतरीन पर्यटक स्थलों के बारे में नेपाल की राजधानी काठमांडू होने के साथ-साथ काठमांडू ऐतिहासिक सांस्कृतिक आकर्षण का केंद्र है।
काठमांडू एक ऐसा स्थान है जो स्थल से 14০০ मीटर की ऊंचाई पर स्थित है ।काठमांडू अपने मंदिरों, मठो और आध्यात्मिकता के लिए विश्व में प्रसिद्ध है। यदि काठमांडू नहीं देखा है काठमांडू के पर्यटन स्थल एक बार जरूर जाना चाहिए।

काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर(Pashupatinath Temple) प्रसिद्ध शिव मंदिर उसके बाद नागौर कोट यहां आकर आवासन से माउंट एवरेस्ट (mount everest)और हिमालय की चोटी को देख सकते हैं। Lumbini पहाड़ों और प्राचीन दरबारों के लिए प्रसिद्ध नेपाल को भगवान बुद्ध की पर्यटक स्थल भी माना जाता है ,चलिए आज हम नेपाल के मुख्य पर्यटक स्थल के बारे में विस्तृत जानेंगे।
Nepal tourist places|| पशुपतिनाथ मंदिर
Nepal tourist places||पशुपतिनाथ मंदिर : नेपाल की राजधानी काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर अवस्थित है। नेपाल की हिंदुओं की खूबसूरत पशुपतिनाथ मंदिर। जिससे नेपाल की शान माना जाता है। काठमांडू से 3 किलोमीटर दूरी पर स्थित पशुपतिनाथ मंदिर ।
नेपाल का सबसे पवित्र मंदिर माना जाता है ।इस मंदिर को देखने के लिए हर वक्त पर्यटकों की लाइन लगी रहती है। यहां का लोकल लोग भी भारी संख्या में इस मंदिर में भगवान शिव का आशीर्वाद लेने जरूर जाते हैं । खासकर महाशिवरात्रि के दिन मंदिर का नजारा देखने के लिए ।
पशुपतिनाथ मंदिर भगवान शिव को समर्पित है ।लेकिन इसके बावजूद भी यहां तमाम धर्म के लोग मिल जाएंगे। पशुपतिनाथ मंदिर की बनावट जितनी ज्यादा खूबसूरत है उतनी ही ज्यादा मजबूत । इस मंदिर से जुड़ी कहानियां मान्यता है।
बागमती नदी के किनारे पर बसा हुआ यह मंदिर आश्चर्यजनक और शिवालय वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है ।मंदिर के 2 छात् को सोने से सजाया गया है और मंदिर के चार मुख्य द्वार चांदी के सजाया गया है तथा पश्चिम के द्वार में सोने से सजाया हुआ एक बड़े बैल की नंदी मूर्ति है ।
पशुपतिनाथ मंदिर के चारों दिशाओं में अष्ट भैरव की मूर्ति है और उत्तर में दक्षिण काली की मूर्ति ।मंदिर के पूर्व में श्री कृष्ण कि परिवार मूर्ति है ।जबकि मंदिर की दक्षिण की तरफ श्री राम परिवार की मूर्ति है मंदिर के पश्चिम तरफ पांडव परिवार की मूर्ति है और मंदिर की उत्तर तरफ ब्रह्मा और विष्णु भगवान की मूर्ति लगी है ।
पशुपतिनाथ मंदिर का इतिहास: ऐसा कहा जाता है कि भगवान शिव ने यहां पहुंचकर एक चिंगारी का रूप धारण किया और गहरी नींद में सो गए ।जब भगवान शिव वाराणसी में नहीं मिले तब देवताओं ने उन्हें बागमती नदी के किनारे इस स्थान पर पाया।
देवता उन्हें वाराणसी ले जाने की कोशिश मिल लगे हुए थे। इसी दौरान चिंगारी के रूप में भगवान शिव ने बागमती नदी के दूसरे किनारे दूसरी तरफ छलांग लगा दी। छलांग लगाने के दौरान ही उनका सिंह चार टुकड़ों में फैल गया तभी से भगवान पशुपति चतुर्मुख यानी चार मुंह वाले लिंक प्रकट हुए ।
Read Also – Click Here
Nepal tourist places || बुद्ध नाथ स्तूप
Nepal tourist places || बुद्ध नाथ स्तूप(Buddha Nath Stupa): काठमांडू शहर से करीब 11 किलोमीटर दूर स्थित बुद्ध स्तूप। इस स्तूप को देखने के लिए बहुत दूर दूर से लोग आते हैं ।इसकी बनावट लोगों को इतना आकर्षित करती है लोग यहां खींचे चली आती है ।
दरअसल एक बहुत बड़ा गोलाकार स्तूप है। यहां अलग-अलग धर्म के अनगिनत लोग एक खास रस्म निभाने आते हैं। जिससे कोरा कहा जाता है ।
ऐसा माना जाता है कि जो कोई भी इस स्तूप के चक्कर लगाता है वह भी बिना किसी गलत भावना के उसके पाप धुल जाता है। इस किस स्तूप का खास बात यह है कि 1979 में इस इस इस स्तूप को UNESSO ने WORLD HERITAGE SITE में भी शामिल किया है।
Nepal tourist places || DARBAR SQUARE
Nepal tourist places || DARBAR SQUARE: DARBAR SQUARE काठमांडू के दरबार स्क्वायर एक ऐतिहासिक इमारत है। जिसकी अलग ही पहचान है । कहा जाता है कि यहां सबसे पहले मल्ला राजा रहा करते थे।यहां आपको लकड़ी से बने मंडप देखने को लो मिलेगा ।
यह मंडप अद्भुत और खूबसूरत नजर आएंगे माना जाता है इस मंडप के कारण इस शहर का नाम काठमांडू रखा गया था। दरअसल यहां इतने ज्यादा लकड़ी का मंडप और मंदिर है इस वजह से इस जगह का नाम काठमांडू कहां गया है।

Nepal tourist places ||THAMEL
THAMEL शहर का मुख्य लाइट जोन है । यहां के रेस्टोरेंट(restaurant) में नेपाली और इंटरनेशनल डिश पोरसे जाते हैं ।थमेल काठमांडू का बहुत ही खूबसूरत बाजार है। जिसे लोगों द्वारा पसंद किया जाता है । यहां आपको खाने-पीने से लेकर मौज मस्ती के सभी ठिकाने मिलेंगे ।
शहर की खास बात है काठमांडू का यह मस्ती भरी जगह पूरी तरह से वाईफाई जोन है ।साल 1920 में डिजाइन किया गया यह सपनों का आलीशान गार्डन ,मंडप, फव्वारे सेभरे पड़े हैं । यहां के बाजार और दुकाने में मेटल से बने हुए हस्तशिल्प रंग बिरंगे गहने आदि वस्तु कर सकते हैं।
BUDHANILKANTHA TEMPLE
BUDHANILKANTHA TEMPLE: BUDHANILKANTHA TEMPLE यहां पर एक ऐसा मंदिर है जो भगवान विष्णु को समर्पित है । भगवान विष्णु के सोते हुए मूर्ति के लिए यह मंदिर बहुत मशहूर है ।

यह मंदिर शिवपुरी के पहाड़ के नीचे है और काठमांडू वैली के उत्तरी इलाके में पड़ता है ।इस मंदिर के मूर्ति को एक ही पत्थर पर बनाया गया है । इस मंदिर में पूजा पाठ करने के लिए हजारों भक्तों की लाइन लगती है।
Nepal tourist places|| POKHARA
Nepal tourist places|| POKHARA: POKHARA को नेपाल की जान कहा जाता है। अगर आप नेपाल गए और पोखरा नहीं घूमा तो आपने कुछ भी नहीं घुमा । पोखरा आपको प्राकृतिक सौंदर्य और शांत वातावरण के साथ एक अलग ही एहसास दिलाएगी । देखा गया है कि काठमांडू के बाद पोखरा जाना टूरिस्ट को सबसे ज्यादा पसंद होता है।
पोखरा में कोई खूबसूरत झीलें और घाटे मिलेंगे जिसमें रूपा झील पोखरा शहर के दक्षिण और उत्तर झील पर अवस्थित है ।यह झील पोखरा घाट के सबसे खूबसूरत झील माना जाता है ।इस झील की पानी में जब सूरज की किरणें पड़ती है तो नजारा बिल्कुल जन्नत जैसा दिखाई पड़ता है ।
खुशी और जोश से भरे हुए सूर्य की किरण आपको हमेशा खुश रहने की संकेत देता है। रूपा झील एकमात्र मीठे पानी का झील है ।इस झील में नाव की सवारी भी उपलब्ध है । इसके बाद आता है BEGNAS LAKE यह झील खूबसूरती को महसूस कराती है । यह झील पोखरा घाटी के आठ नंबर झील माना जाता है। इस झील में वोटिंग मछली पकड़ना आनंद उठा सकते हैं।
Thank you so much for giving us your valuable time.