Moral stories in hindi for class 5 लालची भूखे शेर की मजेदार कहानी

 Moral stories in Hindi for class 5

Moral stories in hindi for class 5 : एक बड़ा जंगल में लालची भूखे शेर(Hungry greedy lion) था। ।जंगल के नजदीक एक छोटा  सा गांव था ।उस गांव के लोग जंगल में बकरिया- भैंस चराने आते थे। उसी जंगल में एक शेर भी था। वह शेर भूखे और लालची था लेकिन शेर बहुत चालाक(Clever) और सतर्क(Alert) था ।जब गांव के लोग जंगल में जाते थे तब वह शेर कभी बाहर नहीं आता था। इसलिए किसी की नजर में नहीं था वह शेर।

Moral stories in Hindi 

  Moral stories in hindi for class 5 Part 1

वह लालची शेर जंगल के बीच  एक गुफा(Cave) में रहता था। लेकिन यह बात गांव के लोगों को पता ही नहीं था। उस जंगल में भूखे लालची शेर(Hungry greedy lion) भी था। गांव के लोग केवल मात्र दिन में ही अपने काम में जाते थे और जरूरत होने पर ही जाते थे । क्योंकि गांव की जमीन उस जंगल के आस-पास में ही था।कभी-कभी उस जंगल से  गांव के लोगों को अपने जमीन में फसल उगाने(To grow crops in the land) के लिए जाना पड़ता था

जंगल के ही बीच में छोटा सा रास्ता पड़ता था, उसी रास्ता के नजदीक उस लालची भूखे शेर की गुफा (Cave) स्थित,  जंगल में और भी जीव थे परंतु जंगल के बाकी पशु डर -डर के रहते थे और बाकी जीव जंतु भूखे लालची शेर के नजर में नहीं आते थे ।

moral stories in hindi for class 5
moral stories in hindi for class 5

जंगल के सभी जीव जंतु को ज्ञान था भूखे लालची शेर के विषय में क्योंकि पहले ही भूखे लालची शेर बाकी जीव जंतुओं को बहुत दुख दिया करता था । वह भूखे लालची शेर सीधा (Direct)शिकार नहीं करता था, बहुत चालाकी से शिकार को अपने वश में वशीभूत(Subjugate) करता था। सभी जीवो को लालच दिखाया करता था जो उसके जाल में फंस जाता था उसे वह  भूखे लालची शेर  उस जीव को खा जाता था (Devours the animal)। 

ऐसे ही हर रोज कि भूखे शेर की यही कहानी थी। उस जंगल पर एक लोमड़ी(Fox) और उसके बच्चें रहते थे ।उस लोमड़ी की 5 बच्चें(Fox Children) थे, जब लोमड़ी अपनी भूख मिटाने के लिए गुफा(Cave) से बाहर निकलते थे, तब उस भूखे लालची शेर  हर दिन एक -एक  बच्चे को निगल जाते थे ।

Moral stories in hindi for class 5 Part 2

Moral stories in hindi for class 5 लालची भूखे शेर की मजेदार कहानी
moral stories in hindi for class 5

Moral stories in hindi for class 5 2022 

जब अंतिम में एक ही बच्चा रह गया, तो उस दिन लोमड़ी अपनी गुफा(Cave) में किसी कारण बाकी दिनों की अपेक्षा वह लोमड़ी जल्दी गुफा में प्रवेश करता है ।कुछ समय पश्चात वह भूखे लालची शेर लोमड़ी की एकमात्र बच्चा को खाने आते हैं। उसी समय लोमड़ी को वह शेर (Lion) दिख जाता है । वहां से लोमड़ी(Fox) अपने बच्चे को लेकर भागने की कोशिश करता है, किंतु दुर्भाग्य की बात यह है की वह भूखे लालची शेर दोनों को ही पकड़ लेता है और उसके बाद लोमड़ी और उसके बच्चे को भी खा जाता हैं(Let’s eat)।

 उसके बाद वह लालची भूखे शेर (Hungry greedy lion)जब हड्डियां खाने लगते हैं, उसी समय भूखे लालची शेर के गले में एक बड़ी हड्डी अटक जाता है।तब शेर  इधर-उधर भटकता रहता हैं।

Moral stories in hindi for class 5 Part 3

Moral stories in hindi for class 5
Moral stories in hindi for class 5

और सभी पशु पक्षियों को अपने सहायता के लिए  बुलाता रहता है लेकिन कोई भी इस भूखे लालची शेर के सहायता (Help) के लिए आगे नहीं आते हैं ।सभी डर डर के भागने लगते हैं, जितना समय बितता रहता है ,उतना ही शेर के गले की दर्द (Pain) ज्यादा  बढ़ता रहता हैं।उसके पश्चात शेर तालाब (Pond)में जाकर पानी भी पी लेता हैं। परंतु उसके बाद भी  उसे आराम नहीं मिलता है । फिर उसी तालाब के पास वह लालची शेर स्थान पर लेट जाते हैं, लेकिन तालाब के पास (Near) से ही एक अनजान बक पक्षी गुजरता है।

उस  वकपक्षी को देखते ही शेर ने वकपक्षी से सहायता मांगने लगता हैं। किंतु वक डर जाता है ।लेकिन  शेर बहुत रोता(Cries a lot) है और  हड्डी को निकालने के लिए वकपक्षी  से भीख मांगने लगता है। उसके बाद शेर के गले में अटकी हुई हड्डी को निकालने के लिए मान जाते हैं (Buck Bird)।तब  शेर  कहता है “मैं तुम्हें पुरस्कार दूंगा अगर तुम मेरी सहायता करोगे तो  मैं तुम्हारा एहसान ( Benefit) कभी नहीं भूलूंगा।

Top Moral stories in hindi for class 5 Part 4

और तुम्हारे साथ मैं हमेशा रहूंगा कोई भी समस्या आए तो साथ दूंगा। क्योंकि मैं इस जंगल का राजा हूं” इसलिए कृपया   (Please) मेरी सहायता / हेल्प(Help) करो ।शेर की ऐसी बातें  सुनकर वकपक्षी(Buck Bird) की अंदर दया(Kindness) की अनुभूति हुई ।और वकपक्षी ने अपनी लंबी होठों से उस भूखे लालची शेर की गले से अटकी हुई हड्डी को बाहर निकाल देता है। और Lion को लंबी राहत मिलता है।

फिर उस भूखे लालची शेर(Hungry greedy lion) तालाब में पानी पीकर खड़ा हो जाता है ।तत्पश्चात वकपक्षी शेर को कहते हैं- जंगलराज में आपका Help किया, मुझे GIFT दो ।तब भूखे लालची शेर ने कहा तुम जानते हो, मैं इस जंगल का राजा हूं। तुम कैसे पुरस्कार मांग सकते हो, मैं तुम्हें खा जाऊंगा मुझे बहुत भूख लगी है। उसके बाद उस लालची भूखे शेर ने उस वकपक्षी को भी ग्रास कर लिया।

Free Moral stories in hindi for class 5

Moral stories in hindi for class 5

Moral stories in hindi for class 5 Part 6

कुछ दिन बीत जाने के बाद जंगल में कुछ शहर (City)से आए हुए शिकारी(Hunter) जंगल में शेर की शिकार के लिए आए थे । लेकिन दुर्भाग्य (Unfortunate)कारण वह भूखे लालची शेर(Lion) उस समय सो (Sleeping) रहा था। शेर को पता ही नहीं चला जंगल में शेर शिकार करने के लिए बाहर से कुछ लोग आए हैं । और जंगल में आए हुए शिकारी भी उस भूखे लालची शेर (Hungry greedy lion)को आने का भनक(Don’t be aware) भी लगने नहीं दिया। शिकारियों ने शेर को एक मोटा  रस्सी युक्त पिंजरा (Thick rope cage)में बंद कर लिया। उसके बाद उस भूखे लालची शेर होश (Senses) में आया और तड़पने (To yearn)लगा ।

लेकिन शेर के पास कुछ भी उपाय(Measure) नहीं था। फिर शिकारियों ने लालची भूखे शेर(Hungry greedy lion) की शिकार करने के बाद आराम लेने के लिए साइड में गया ।

Moral stories in hindi for class 5 Part 7

क्योंकि जिस समय उस भूखे लालची शेर को मोटा रस्सी की पिंजरा में बंद किया था उस समय काफी रात होने के कारण जंगल में ही शिकारियों ने ठहरने (To stay) के लिए  सोचा है ।पर वह शिकारी लोग रात को ठहरने गया ।लेकिन शेर को पिंजरा से बाहर निकलना था परंतु किसी भाग्य के कारण एक चूहा आसपास भटक(Was wandering) रहा था।

उस चूहा को देखकर भूखे लालची शेर ने उसको भाई संबंध देकर बुलाया -अरे भाई! सुनो तुम कैसे हो तुम इस जंगल की एक धरोहर(Heritage) हो तुम सभी की सायता(Help) करते हो तुम मेरे भी सहायता करो ऐसे चूहे को प्रशंसा (Praise)करने लगा शेर  तब चूहा ने प्रशंसा सुनके खुश हुआ ।

Top Free Moral stories in hindi for class 5 2022

moral stories in hindi for class 5
moral stories in hindi for class 5

 

Moral stories in hindi for class 5 Part 8

और चूहा ने कहा मैं आपका सहायता करूंगा लेकिन मुझे तबभी डर (Fear)लग रहा है। क्योंकि आप (Carnivorous anima)lमांसाहारी प्राणी, आपको जब भूख लगता है तब किसी को भी खा लेते हो मेरे साथ भी ऐसा ही होगा तो? और मैं तो एक छोटा सा नन्ना सा प्राणी हूं ।मैं आपके अपेक्षा(Expectation) कुछ भी नहीं हूं ।फिर वह भूखा लालची शेर ने कहा अरे तुम मेरे भाई जैसा हो मैं तुम्हें कुछ नहीं करूंगा तुम्हें मैं इसके बदले कुछ उपहार (Gift) भी दूंगा और भी इस जंगल की सुविधाएं (Amenities)भी दूंगा।

वह भूखे लालची शेर और भी बोलने लगे ।मैं तुम्हें अपना रिश्तेदार(Relative) मानता ।मैं तुम्हारा साथ ऐसा घिनौना व्यवहार(Disgusting behavior) कैसे कर सकता हूं। मैं कैसे एक परोपकारी का ऋण(Owe) भूल सकता हूं ।तुम मुझे विश्वास करो मैं तुम्हें धोखा नहीं दूंगा Trust me(विश्वास) करो फिर चूहा(Mouse) ने कहा -ठीक है एक बार विश्वास करके देखता हूं। ऐसे बोल के चूहा नहीं अपने तेज़ धार दातों(With sharp teeth) से मोटा रस्सी युक्त पिंजरा की एक- एक रस्सी (Rope)को बड़ी मेहनत से काट दिया(Cut the rope) ।और वह भूखे लालची शेर पिंजरा से आजाद हो गया और खुशी से नाचने लगा चिल्लाने लगा ।

 

Best Top Moral stories in Hindi for class 5  New 2022

 

चिल्लाते चिल्लाते कहने लगा मैं आजाद हो गया (Got free)फिर चूहा ने कहा जंगल राजा मैं अभी जा सकता हूं ।फिर लालची शेर ने कहा अरे भाई इतना जल्दी क्या है तू मेरी सहायता किया है Thank you very much from the bottom of my heart (तुम्हें दिल की गहराइयों से बहुत-बहुत धन्यवाद) ।उसके बाद चूहा ने कहा यह मेरा कर्तव्य(Obligation) था। लेकिन सहायता करने के लिए डर रहा था इसलिए, आप मांसाहारी प्राणी(Carnivorous animal) है तो ! मुझे आपकी बात सुनकर डर नहीं लग रहा है।

moral stories in hindi for class 5

Moral stories in Hindi for class 5 

 

तो मैं फिर जाता हूं चूहा ने कहा लेकिन भूखे लालची शेर ने कहा- तुम्हें मैं कैसे जाने दूं तुमने मेरी भले ही सायता किया।लेकिन मुझ जैसा मांसाहारी प्राणी हमेशा भूखा ही रहता है। और मांसाहारी प्राणि का उपकार – परोपकार का अनुभूति(Feeling) नहीं होती है ।

और हमारा स्वभाव(Mood) कभी परिवर्तन नहीं होता है। इसलिए तुम मुझे क्षमा Sorry! करो मैं अपने व्यवहार से नहीं हटूंगा(Will not budge) ।मैं तुम्हें खा जाऊंगा यह बोलकर लालची भूखा शेर ने अपना स्वार्थपरी, लालची का परिचय दिया। और उस मासूम चूहा को पकड़ कर भक्षण कर लिया(Caught the innocent mouse and eat)।

Moral stories in hindi for class 5 part 9

 

उसके बाद जंगल(Forest)में वैसे ही एक से बढ़कर एक शाकाहारी प्राणियों(Vegetarian animal) को भक्षण करते गया । इसी कारण जंगल की सभी शाकाहारी पशुओं ने सतर्क(Alert) हो गया था। एवं लालची भूखे शेर(Hungry greedy lion) के आसपास नहीं आते थे जिस कारण से उस शेर को तीन-चार दिन भूखा ही रहना परा। फिर और कोई(Choice) चारा नहीं था वह शेर दिन में ही शिकार(To hunt) करने निकल पड़ा।

परंतु दिन में जंगल की पास गांव के लोग बकरिया और भैंस चराने आते थे(Goats and buffaloes used to come for grazing) ।और कोई रास्ता ना होने के कारण भूखे लालची शेर सभी केHiding the side (नजर छुपाकर) एक- एक बकरियों को भक्षण करते गया(Keep on eating) ।

इसी तरह एक सप्ताह बाद(1 WEEK LATER) गांव में हलचल मच गया(There was a stir)- की जंगल में ही जाते ही हमारे बकरियों को कौन ले जा रहा है। फिर गांव के लोगों ने इस विषय को ध्यान दिया(Pay attention to this topic) जब दूसरे दिन भूखे शेर ने दिन में बाहर निकल कर शिकार करने आया तो सामने दो बकरियां मिली फिर दोनों को भक्षण कर लिया ।

Moral stories in hindi for class 5 Part 10

और गांव वालों ने इस दृश्य को देख लिया। और सभी गांव वालों ने मिलकर शेर को पकड़ने के लिए एक उपाय निकाला। दूसरे दिन भूखा लालची शेर(Hungry greedy lion) को मारने के लिए जंगल की बहार एक कुआं बनवाया(A well was built outside the forest)।

और उस कुआं मैं आधा पानी भर दिया जिससे कि कुए के ऊपर किसी भी वस्तु (Object)की पानी में परछाई(Shadow) दिखाई दे। फिर गांव के लोगों ने कुआं के ऊपर एक बकरी – बच्चा को अच्छी तरह बांधकर झूला दिया(Tied and swung it) ।

Moral stories in hindi for class 5 Part 10
Moral stories in hindi for class 5 Part 10
Small short stories with moral values in hindi 

और गांव के सभी लोग जंगल के अंदर छुप(Hid inside the forest) गया कुछ समय बाद जब शेर को भूख लगी थी, तब बाहर निकला और सामने ही कुआं के ऊपर बकरी- बच्चा दिखाई दिया ।और शेर को  वकड़ी को देखकर लालच आ गई (Greed came)। और मन में सोचने लगा इसका  हड्डी खाने में मजा आएगा(It will be fun to eat the bon)।

 

फिर भूखा लालची शेर ने आगे कूदकर(Jumping Ahead) कुआं के ऊपर छलांग लगाते है। फिर वह शेर कुएं में गिर जाता है ।और गिरते ही फिर चिल्लाने लगता है मेरी सहायता करो(Help me)- फिर सभी पशु पक्षियों ने कुए के ऊपर आते हैं और  लालची शहर को कहते हैं- तुम्हारी सहायता कोई नहीं करेंगे -क्योंकि तुम लालची, स्वार्थलोभी पशु हो(You are a selfish animal) ।

कुछ समय बाद उस शेर को गांव वालों ने मिलकर मार देते हैं(The villagers together kill the lion)। यह सुनके जंगल के सवी पशु पक्षी जीव जंतु खुश हो जाते हैं। और जंगल के सभी पशु पक्षी एक साथ मिलकर रहने लगता है।

 

 

Moral of the story

नैतिक शिक्षा: इस नैतिक कहानी से हमें एक नीति ज्ञान हुआ जैसा कर्म वैसा ही फल(As is the action, so is the fruit.)।

 

 

 

 New More Moral stories in Hindi for class 5 Click Here.

We are publishing this type of Moral stories in Hindi for class 5. If you want this type of Moral stories in Hindi for class 5  then please flow our website. Thank you QNA Update