KL Rahul Athiya Shetty Wedding
KL Rahul Athiya Shetty Wedding: 30 जनवरी 2023 को केएल राहुल और सुनील शेट्टी की बेटी अथिया की शादी हुई है। केएल राहुल और अथिया की शादी के विषय में जानेंग । KL राहुल और अथिया (KL Rahul and Athiya)की शादी कब और कहां हुई है और कौन-कौन खिलाड़ी इस शादी में उपस्थित रहे हैं?
गेस्ट लिस्ट आदि विषय पर इस पोस्ट में चर्चा करेंगे। वर्षों के डेटिंग और अपने रिश्ते को सफलता पूर्वक निभाने के बाद अथिया शेट्टी और भारतीय क्रिकेट टीम(Indian Cricket Team) के स्टार केएल राहुल आखिरकार शादी के बंधन में बंद गए हैं ।यह खबर सोमवार को अथिया शेट्टी के पिता सुनील शेट्टी के फ्रॉम हाउस में मिली है।

KL Rahul Athiya Shetty Wedding|| no phone policy
KL Rahul Athiya Shetty Wedding||no phone policy:और वही शादी की रसम पूरी हुई। यह शादी बड़ी धूमधाम से मनाई गई थी ।शादी का उत्सव शनिवार से शुरू हुआ और रात से उसके धूम-धड़ाके तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने लगी । रविवार की रात एक कॉकटेल पार्टी(cocktail party) के साथ एक संगीत समारोह की प्रोग्राम आयोजित किया गया।
जिसमें उनके परिवार के सदस्य और करीबी दोस्तों ने भाग लिया ।केवल इतना ही नहीं केएल राहुल और अथिया शेट्टी के परिवारों ने नो फोन पॉलिसी(no phone policy) का फैसला किया है, जो मेहमानों से अनुरोध किया जा रहा है कि यह फोटो वीडियो ऑनलाइन पोस्ट ना की जाए ।
KL Rahul Athiya Shetty Wedding|| सुनील शेट्टी
इनकी शादी काफी देर तक चली थी। केएल राहुल और अथिया शेट्टी के शादी के विषय में सुनील शेट्टी ने बार-बार अफवाह का खंडन किया था। हालांकि रविवार को नजारा बदल गया। सुनील शेट्टी ने कहा सोमवार को दोनों(KL राहुल और अथिया) शादी कर रहे हैं।

उन्होंने आश्वासन दिया था की अथिया शेट्टी और केएल राहुल शादी के बाद मीडिया के लिए एक साथ पोस्ट देंगे। सुनील शेट्टी(Sunil Shetty) ने बताया था कि कल बच्चे को लेकर आता हूं ।लेकिन कड़क मिजाज के शेट्टी जो हमेशा आपने भारी आवाज और मजबूती के लिए लोगों के दिलों में राज करते हैं।
वह भी बेटी को दुल्हन के रूम में देखकर अपने आंसू रोक नहीं पाए सुनील शेट्टी बेटी की शादी से बेहद भावुक हो गए । उनकी आंखों में खुशी की आंसू सब नजर आ सकते हैं, जिससे वह बड़ी मुश्किल से छुपाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन साफ देखा जा सकता था,
KL Rahul Athiya Shetty Wedding|| शादी की बधाइयां
कि पिता की आंखों में बेटे के लिए खुशी और उससे जुदा होने का गम दोनों का मिश्रण है। इतना ही नहीं उन्होंने बयान दिया था लाडली बेटी को विदा करना सबसे मुश्किल काम होता है। बचपन से उसे कलेजे के टुकड़े की तरह पाल पोस कर बड़ा किया । हमेशा सीने में रखा करता था और एक दिन इस तरह से चला जाना है।
यह सोच कर बुरा लगता है लेकिन नियम में ही कहते हैं और बेहद जरूरी भी है मैं बेटी के लिए बहुत खुश हूं ।राहुल बहुत अच्छा लड़का है उससे बेहतर इंसान मैंने कभी नहीं देखा। वह मेरी बेटी को हमेशा खुश रखेगा । उन दोनों को मैं उनकी खुशी जीवन के लिए बहुत बधाई देता हूं।
KL राहुल की करीबी दोस्त हार्दिक पंड्या(Hardik Pandya) भी शामिल थे ,हालांकि यह खबर आई थी कि भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी राहुल की शादी में नहीं पहुंच पाएंगे , क्योंकि टीम इंडिया को अगले ही दिन न्यूजीलैंड के खिलाफ अगला मुकाबला खेलना था।

KL Rahul Athiya Shetty Wedding||Indian Cricket Team
KL Rahul Athiya Shetty Wedding||Indian Cricket Team: फिर भी हार्दिक पंड्या ने वक्त निकल कर अपनी दोस्त की शादी अटेंड की है और अथिया की शादी में सितारों का मेला लगा था ।बॉलीवुड के बड़ी हस्तियां सुनील शेट्टी की बेटी की शादी में शामिल हुआ था । खबर मिला है कि क्रिकेट की भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से लेकर महेंद्र सिंह धोनी(Mahendra Singh Dhoni)
जैसे महान हस्तियां केएल राहुल और अथिया की शादी में उपस्थित रहे हैं और दोनों को आशीर्वाद भी दिया कुछ मीडिया के अनुसार विराट कोहली और अपनी पत्नी अनुष्का दोनों राहुल की शादी में पहुंचे और पहुंचे रोहित शर्मा।