Indrani Biswas || Who is Indrani Biswas ? 2023 News

Indrani Biswas || Who is Indrani Biswas ?

Wonder Munna जो इनकी सोशल मीडिया नाम है लेकिन इनकी असली नाम Indrani Biswas है | Wonder Munna नाम से ही इनकी पॉपुलैरिटी (Popularity) सोशल मीडिया पर छायी हुई है | इनकी हरेक वीडियोस में मिलियन व्यू (Million View) आती है | इनकी जन्म 17 अप्रैल 1999 को वेस्ट बंगाल (West Bengal) की राजधानी कोलकाता (Kolkata) में एक हिन्दू परिवार में हुई थी |

घर में इनके 4 भाई बहनें है | इनकी पिता जी एक जॉब करते थे | Indrani आज जितनी खिलखिलाती दिखती है पहले ऐसी नहीं थी | इन्होने एक इंटरव्यू (interview) में कही थी इसकी इसकी स्कूल लाइफ हॉस्टल (Hostel) में बीती है | और आगे बताती है की इनको हॉस्टल में बहुत कुछ सहना पड़ा |

Indrani Biswas Details 

जबकि हॉस्टल के बारे में इनकी सोच एक अलग थी | ये सोचती थी की हॉस्टल लाइफ मतलब बहुत सारे दोस्त का होना , नया कुछ सीखना , आनंद करना और गप्पे लड़ना | लेकिन हॉस्टल जाने के बाद इनकी सोच बदलती गयी और जैसा सोचा था वैसा न होकर कुछ और ही हुआ इनके साथ |

हॉस्टल लाइफ जीने लायक न होने के कारण इन्होने अपनी पेरेंट्स और टीचरों को शिकायत की जिसके बाद उनको कोई डिस्टर्ब (Disturb) नहीं करता था | पढाई में काफी अच्छी थी |

Indrani Biswas || Who is Indrani Biswas ?
Indrani Biswas || Who is Indrani Biswas ?

क्लास (Class) में कई बार फर्स्ट (first) भी हुई थी | स्कूल लाइफ में इनकी ज्यादा किसी से दोस्ती भी नहीं हुई | लेकिन इनकी सहस को देख कर बहुत सारी लड़कियां इनसे प्रभावित थी | ऐसे ही करके ख़त्म (End) हुई इनकी स्कूल लाइफ |

Indrani Biswas 2023

अब शुरू होती है कॉलेज लाइफ जिसमे ये खुद बताती है की इनकी कॉलेज लाइफ अच्छी तरह बीती है | INDRANI ने जर्नलिज्म (Journalism) से ग्रेजुएशन कम्पलीट (complete) की है कोलकाता के ही एक कॉलेज में |

ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद दिल्ली (Delhi) में जॉब करने को जाती है और भाग्य क्रम से इनको दिल्ली में एक प्रोडक्शन हाउस (Production House) में writting की प्राइवेट जॉब (Private Job) मिल जाती है | कुछ सालों तक काम करने के बाद दिल्ली में सैलरी (Salary) कम मिलने के कारण इन्हे वहा रहना मुश्किल हो जाती है |

जिस इनको उस प्रोडक्शन हाउस (Production House)  से जॉब छोड़ कर फिर से कोलकाता में बापस आना पड़ा | कोलकाता में वो फ्रीलांसिंग (Freelancing) की जॉब करने लगी | और साथ में Govt. job भी ढूंढ़ने लगी |

लेकिन इसी के चलते वो 1/2 वीडियो  (video) भी अपलोड भी करने लगी | लेकिन इसके कुछ ही दिनों बाद उनकी पिता (father) की डेथ (death) हो गयी | इसलिए परिवार में फाइनेंसियल ( financial) प्रॉब्लम भी शुरू हो गयी थी | इसलिए जॉब ढूंढ़ना और भी ज्यादा जरुरत बन गयी |

लेकिन ऐसे ही धीरे धीरे स्ट्रगल (stuggle) करती गयी और वो वीडियो अपलोड (Upload)  करती गयी शुरू में तो ज्यादा रिस्पांस (response) नहीं मिला | और यूट्यूब  (Youtube) के बारे में तो इनको पहले से ही थोड़ी थोड़ी आईडिया (idea) थी उसी को वो काम में लेने लगी  लेकिन शुरू में इन्हे बहुत नेगेटिव (negative) कमेंट आते थे |

और इनके बहुत से दोस्त इनको सपोर्ट (support) भी करते थे और कई सारे दोस्त इनको नेगेटिव कमेंट भी करते थे | लेकिन इन्होने उसी नेगेटिव कमेंट को positively लिया और भी ज्यादा से ज्यादा वीडियो बनाने में फोकस (Focus) को बढाती गयी |

ऐसे में बंगाल (Bengal) की सबसे बड़ी फेस्टिवल (Festival) दुर्गा पूजा (Durga Puja) आती है और दुर्गा पूजा बंगालियों के लिए एक अलग मायने रखते है | बंगाल के लोग तब बहुत खाने पिने में शौक रखते है | तभी इनको एक आईडिया (idea) आती है की उसी खाने पीने के ऊपर एक वीडियो बनायीं जाएँ | इसी वीडियो को बनाने के बाद इनकी लाइफ की टर्निंग पॉइंट (Turning Point) साबित हुई |

जिसमे वो वीडियो इतनी ज्यादा वायरल (viral) हुआ की उन्हें और कभी पीछे मुड़कर देखना नहीं पड़ा | और अभी इनकी एक एक वीडियो में मिलियन व्यूज आते हैं | लेकिन ये वीडियो बनाने पर ही ध्यान नहीं देती है उसके साथ साथ ये स्क्रिप्ट (Script) writting को भी जारी रक्खा | इसलिए क्योंकि इनको वीडियो बनाने में कोई दिक्कत न हो | शुरू में इनको बहुत ट्रोल (Troll) किया जाता था |

लेकिन Indrani ने वो सभी ट्रोल को पॉजिटिव  (positive) तरीके से लिया और भी बेहतर काम करने को सोची |  अब बात करते है इनकी पसंद की इन्हे खाना , घूमना और दोस्तों के साथ मौज मस्ती करना बहुत पसंद है | अब बात करते है इनकी यूट्यूब चैनल के बारे में 20 मई 2017 को इन्होने अपनी चैनल की शुरुआत की | ये अपनी चैनल कॉमेडी (Comedy) वीडियो डालती रहती है |

इसकी हरेक वीडियो लगभग वायरल होती है | ये अपनी वीडियो में खुद ही मम्मी, मौसी , पापा जैसी रोल प्ले करती है जो की Wonder Munna नाम से  चैनल है | अभी इनकी चैनल में 2.06 मिलियन सब्सक्राइबर्स  हैं | यूट्यूब में इनकी एक्टिंग (acting) को बहुत पसंद किया जाता है | वैसे एक्टिंग भी बहुत लाजवाब करती है |

इंस्टाग्राम (instagram) के बारें में भी इनको अच्छे खासे लोग फॉलो (Follow) करते हैं 459k फॉलो करतें हैं | हरेक सोशल मीडिया पर इनकी पॉपुलैरिटी (popularity) बढ़ती ही जा रही हैं | ट्विटर पर भी इनको बहुत लोग फॉलो करते हैं |

अब बात करतें हैं इनकी रिव्यु की Indrani कोई भी चीज चाहे वो खाने की रिव्यु (Review) हो या खाना बनाने की या फिर कपड़ो की ही रिव्यु क्यों न हो , इतने मजेदार और बेहतरीन ढंग से करती है की कोई भी इनकी रिव्यु को देख कर दीवाना हो जाएँ | अब जब खाने की रिव्यु की बात आयी है तो इसके बारे में भी जान लेते हैं Indrani बंगाली लड़की (ladki) है इसलिए जाहिर सी बात है की इनको चावल (Rice) , फ्राइड राइस , बिरियानी , चिकन , मटन , चौमिन इनकी favourite डिशों (Dish) में से है |

बिरियानी में भी इनको कोलकाता की आलू बिरियानी ज्यादा पसंद हैं | बंगाल के लोग बिरियानी के साथ अगर आलू  न हो तो बिरियानी को ज्यादा पसंद नहीं करते हैं | वैसे दिखने में तो बहुत क्यूट  (Cute) है ही इसमें कोई डाउट (Doubt) नहीं है | अब जानते है इनकी पर्सनल लाइफ के बारे में Indrani  की अभी  तक शादी नहीं हुई है | शादी के बारे में इन्होने कुछ सोचा भी नहीं है |

ये अपनी करियर (career) पर और भी बेटर (better)  करने की कोशिश कर रही है | वैसे अगर देखा जाएँ तो Indrani Biswas यानि Wonder Munna multi टैलेंटेड होने के साथ साथ लुक में भी कोई कमी नहीं है इनमे | बंगाल की किसी भी एक्ट्रेस (Actress) को मात दे सकती है | इनकी कोई बॉयफ्रेंड (Boyfriend) भी नहीं है | किसी के अफेयर (affair)  भी नहीं है अभी तक |

इतनी बड़ी Youtuber है तो नार्मल सी बात है कमाई या इनकम(Income) की बात तो आएगी इन्द्राणी की कमाई ब्रांड प्रमोशन , वीडियोस से हर महीने  1.5 लाख से 2 लाख तक की इनकम हो जाती है | अगर इनकी नेटवर्थ (Networth)  की बात की जाएँ तो फिलहाल इनकी नेटवर्थ अभी 3 Million US डॉलर है |

Indrani की 2 यूट्यूब चैनल है जिसका नाम है Munna Unplugged | जिसकी शुरुआत उन्होंने 31 अक्टूबर 2019 को की थी | जिसमे वो उत्पाद समीक्षा (Product Review)  , मेकअप शिक्षण (makeup Tutorial) और भी मजेदार (Funny) वीडियो डालती रहती है |

Class 12 Bengali Project Click Here