Howrah Railway Station in West Bengal
Howrah Railway Station in West Bengal:हावड़ा रेलवे स्टेशन भारत का सबसे पहला और पुराना रेलवे स्टेशन है ।हावड़ा रेलवे स्टेशन पूर्वी भारत के पश्चिम बंगाल राज्य(West Bengal State) में और हावड़ा जिला के हावड़ा शहर में स्थित, तथा पश्चिम बंगाल की और भारत की सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में से एक रेलवे स्टेशन है हावड़ा रेलवे जंक्शन,
Visit Our news website – Click Here
जोकि हुगली नदी के किनारे पर स्थित है। यह जंक्शन पश्चिम बंगाल का और कोलकाता शहर(Kolkata City) का एक बहती खास रेलवे जंक्शन है। जिस कारण से कोलकाता के जिला हावड़ा शहर को सभी जानते हैं, और काफी हावड़ा स्टेशन प्रसिद्ध है। हावड़ा रेलवे (station network) के माध्यम से पूरे भारत के साथ अच्छी तरह जुड़ा हुआ है।इस रेलवे स्टेशन से आप भारत के लगभग सभी स्थानों में जाने के लिए आपको चिंता की आवश्यक नहीं होती है।

Howrah Railway Station in West Bengal
यह रेलवे स्टेशन भारत के सभी रेलवे स्टेशन से जुड़ा हुआ है ।इस रेलवे स्टेशन का कोड नंबर है HWH और हावड़ा रेलवे स्टेशन भारत के 1 कैटेगरी(category) रेलवे स्टेशन अंतर्गत आता है ।इस रूट से चलने वाली सभी गाड़ियां स्टेशन पर Stoppages दिया गया है। हावड़ा जंक्शन के माध्यम से कई सुपर फास्ट ट्रेन(super fast train), कोई एक्सप्रेस(express), ट्रेन कोई राजधानी ट्रेन(Rajdhani Train), और कोई दुरंतो एक्सप्रेस(Duronto Express) जैसी महत्वपूर्ण रेलगाड़ियां भारत के महत्वपूर्ण शहरों के लिए रोजाना यहां से ट्रेन जाती है।
और पूरे भारत में 1373 रेलवे स्टेशनों से जुड़ा हुआ है। इसी कारण हावड़ा रेलवे स्टेशन भारत का व्यस्त रेलवे स्टेशन माने जाते हैं। तथा पश्चिम बंगाल का प्रिय रेलवे स्टेशन माना जाता है ।यह रेलवे स्टेशन पश्चिम बंगाल का एक ऐसा रेलवे स्टेशन है जो 160 वर्ष से अधिक समय से कोलकाता शहरवासियों के लिए और आसपास की यात्रियों के लिए बहुत ही सुविधाजनक तथा खास है।

Howrah Railway Station Route Details
हावड़ा रेलवे स्टेशन को हावड़ा डिवीजन(Howrah Division) का बहुत ही खास A1 कैटेगरी का रेलवे जंक्शन(railway junction) माना जाता है। जिस स्टेशन से आप हावड़ा से दिल्ली लाइन पर, हावड़ा लाइन पर, हावड़ा, चेन्नई लाइन पर, हावड़ा न्यू जलपाईगुड़ी लाइन पर और दिल्ली और दिल्ली ग्राउंड लाइन पर स्थित होने की वजह से, यह हावड़ा रेलवे स्टेशन काफी व्यस्त माने जाते हैं।
साल 1853 मैं भारत की पहली रेलगाड़ी मुंबई से थाने के बीच चलाया गया था और 15 अगस्त में साल 1854 भारत की दूसरी रेलगाड़ी हावड़ा से हुगली के बीच चलाया गया था। 17 जून साल 1891 मैं ईस्ट रेलवे ईस्टइंडिया कंपनी(Railway East India Company) की चीफ इंजीनियर(chief engineer) कोलकाता शहर में एक रेलवे स्टेशन बनाने का प्लान बनवाया था। इस प्लान के तहत हावड़ा रेलवे स्टेशन बनाने की कुल लागत लगभग 2,50000 से 3,0000O लाख रुपए लगी थी।

हावड़ा रेलवे स्टेशन का निर्माण 1854 में ईस्ट इंडिया रेलवे कंपनी के द्वारा उद्घाटन किया गया था, लेकिन साल1901 मैं हावड़ा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की जोरदार भीड़ के कारण इस स्टेशन को फिर से बड़ा और नया तरीके से बनाने का काम चालू किया था। जिसे 1 दिसंबर 19O5 में हावड़ा जंक्शन को बिल्कुल नए एवं मॉडल तरीके से बनाया गया था। जिसे हावड़ा जंक्शन पर सभी यात्रियों को सुविधाएं मिले,
हावड़ा से दिल्ली मेन लाइन को साल1866 में खोला गया था, इसकी दूरी लगभग 1532 किलोमीटर है। यह रेल लाइन पश्चिम बंगाल के हावड़ा और भारत की राजधानी दिल्ली को पटना और मुगलसराय के माध्यम से आपस में जोड़ने वाली एक रेलवे लाइन में है। हावड़ा नागपुर मुंबई लाइन को साल1890 में खोला गया था, जिसकी दूरी लगभग1968 किलोमीटर है यह रेल लाइन पश्चिम बंगाल के हावड़ा और महाराष्ट्र के मुंबई को टाटानगर और नागपुर के माध्यम से आपस में जोड़ने वाली एक रेलवे स्टेशन लाइन है।
हावड़ा इलाहाबाद मुंबई लाइन को साल1870 में खोला गया था। जिसकी दूरी लगभग 2127 किलोमीटर है। यह रेल लाइन पश्चिम बंगाल के हावड़ा रेलवे स्टेशन और महाराष्ट्र के मुंबई रेलवे स्टेशन गया और इलाहाबाद रेलवे स्टेशन के माध्यम से आपस में जोड़ने वाली एक रेलवे लाइन है।
हावड़ा गया दिल्ली ग्रैंड रोड लाइन को साल1906 में खोला गया था, इसकी दूरी लगभग 1449 किलोमीटर है। यह रेल लाइन पश्चिम बंगाल के हावड़ा और भारत की राजधानी दिल्ली को धनबाद और गया स्टेशन के माध्यम से आपस में जोड़ने वाली एक रेल लाइन है। हावड़ा चेन्नई मेन लाइन को साल 1901 में खोला गया था।
जिसकी दूरी लगभग 1661 किलोमीटर है यह रेल लाइन पश्चिम बंगाल के हावड़ा और तमिलनाडु के चेन्नई को कटक और विशाखापत्तनम के माध्यम से आपस में जोड़ने वाली एक रेलवे लाइन है।हावड़ा न्यू जलपाईगुड़ी रेल लाइन को साल 1971 मैं खोला गया था। जिसकी दूरी लगभग 588 किलोमीटर है।
Also Read Our Post-Click Here
Howrah Railway Station in West Bengal
यह लाइन पश्चिम बंगाल के हावड़ा और पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी से रामपुरहाट और मालदा रेलवे स्टेशन के माध्यम से आपस में जोड़ने वाली एक रेलवे लाइन है। हावड़ा जंक्शन के रेलवे डिविजन हावड़ा में अवस्थित है, जिसका Headquarters हावड़ा में स्थित है। साल1854 मैं हावड़ा रेलवे जंक्शन को हावड़ा रेलवे डिविजन बनाया गया था।
हावड़ा रेलवे डिविजन(Howrah Railway Division) के अंतर्गत कुल 199 रेलवे स्टेशन आते हैं , इसमें 199 रेल स्टेशन में Halt भी शामिल है । आपको यह भी बता दे भारत की पहली राजधानी एक्सप्रेस हावड़ा से दिल्ली के लिए साल 1969 में चलाया गया था ,और भारत की पहली डबल इंजन ट्रेन हावड़ा स्टेशन से धनबाद के लिए अक्टूबर साल 2011 में चलाया गया था।
Howrah Railway Station Museum
Howrah Railway Station Museum साल 2006 अप्रैल महीने में4.5 एकड़ एड़िया लेकर हावड़ा स्टेशन से 5 मिनिट्स पैदल चलते ही आपको हावड़ा रेलवे स्टेशन म्यूजियम मिल जाएगा। 150 साल से भी पुराना रेलवे हेरिटेज ऑफ हिस्टोरी(Railway heritage of history) को आप इधर बहुत करीब से देख सकते हैं।
म्यूजियम एंट्री है 30 रुपए ,सप्ताह में सोमवार को छोड़कर बाकी सभी दिन ए म्यूजियम खुला रहता है। सुबह 8:00 बजे से लेकर रात 11:00 बजे तक। पार्क के अंदर आपको फैमिली फंक्श,न बर्थडे पार्टी, कॉर्पोरेट मीटिंग ,और रेस्टोरेंट की व्यवस्था भी है। हावड़ा स्टेशन का न्यू बिल्डिंग यानी 22 नंबर प्लेटफार्म से बाहर निकल के राइट हैंड साइड में 300 मीटर तक पैदल ही जाना होगा।
Visit Our news website – Click Here
उसके बाद आपको 300 मीटर पैदल चलते ही म्यूजियम का मेन गेट मिल जाएंगे ।उसके बाद गेट में एंट्री होते ही आपको राइट साइड में टिकट काउंटर मिल जाएंगे। आपको ₹30 देखकर टिकट लेना है।
उसके बाद आप म्यूजियम में एंट्री हो जाएंगे । हावड़ा रेलवे म्यूजियम तीन भागों में डिवाइड किया गया आपको म्यूजियम एंट्री होते ही बहुत सारे रेस्टोरेंट मिल जाएंगे और रेस्टोरेंट के पीछे है इंडिया का पहला मेट्रो कोच 1984 में कोलकाता में यह मेट्रो रेल में यात्रा शुरू किया था।
Howrah Railway Station Not Called Terminal
Howrah Railway Station Terminal इसलिए नहीं कहा जाता है कि, जबकि इस रेल स्टेशन से ट्रेन आगे नहीं जाती है ट्रेन ,इस स्टेशन से टर्मिनेट हो जाती है। भारतीय रेलवे के नियम के मुताबिक जिस स्टेशन से ट्रेन टर्मिनेट होती है, यानी कि वहां से आगे जाने की रास्ता नहीं होता है ,उसे Terminal रेलवे स्टेशन कहा जाता है। जोकि हावड़ा रेलवे स्टेशन के लिए अच्छा होता है फिर भी हावड़ा स्टेशन Terminal स्टेशन नहीं कहा जाता है।
Thanks you so much for giving us your valuable time.
Visit Our news website – Click Here