Happy Birthday Ravi Teja in Hindi

 

 

Happy Birthday Ravi Teja in Hindi

 

Happy Birthday Ravi Teja in Hindi:  साउथ इंडियन के प्रसिद्ध हीरो रवि तेजा का जन्मदिन 26 जनवरी है। रवि तेजा का जन्मदिन पर हर साल उनके लाखों फॉलोअर्स(followers) बधाइयां देते हैं। रवि तेजा जी का जन्म साल 1968 में हैं। रवि तेजा जी का वर्तमान उम्र 54 वर्ष है।

 

Happy Birthday Ravi Teja in Hindi
Happy Birthday Ravi Teja in Hindi

 

रवि तेजा तेलुगू एक्टर्स(telugu actors) है ।इनके फॉलोअर्स साल के जनवरी महीने के 26 तारीख को जन्मदिन की शुभकामनाएं देना नहीं भूलते हैं। रवि तेजा जी का जन्मदिन(Birthday) बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है। हर साल इन्होंने जन्मदिन की खुशियां अनुष्ठानों के माध्यम से मनाते हैं ।

 

Happy Birthday Ravi Teja in Hindi

 

Happy Birthday Ravi Teja in Hindi: जब रवि तेजा जी का जन्मदिन आता है तो सोशल मीडिया (social media)के जरिए उनके फॉलोअर्स रवि तेजा जी को ढेर सारी बधाइयां का ढेर लगा देते हैं ।इनके जन्मदिन पर सारे फॉलोअर्स और दीवाने खुश हो जाते हैं। रवि तेजा भी सोशल मीडिया के जरिए सभी दर्शकों को धन्यवाद की बधाइयां देते हैं।

 

Also Read –Click Here

 

Happy Birthday Ravi Teja||congratulations

 

Happy Birthday Ravi Teja||congratulations: रवि तेजा टॉलीवुड (tollywood)के हाई स्पीड एक्टर्स में से एक है ।इनका असली नाम है भूपति राजू रविशंकर राजू ।इनका जन्म 26 जनवरी 1968 को जगन पट्टा (आंध्र प्रदेश) में हुआ ।इनका पिताजी का नाम राजगोपाल राजू जो कि एक फर्म एस एस थे। उनकी माता का नाम राजलक्ष्मी भूपति राजू जो कि एक हाउसवाइफ है।

 

Happy Birthday Ravi Teja in Hindi
Happy Birthday Ravi Teja in Hindi

 

रवि तेजा के तीन भाई है जिसमें रवि तेजा सबसे बड़े हैं ।इनसे छोटे इनके दो भाई है भरत राजू और भू राजू। इनके दोनों भाई भी एक्टर है। इन तीनों भाइयों के बचपन ज्यादातर नॉर्थ इंडिया में बीता ।अपने पिता के काम के वजह से अक्सर इन्हें अपनी सिटी चेंज करनी पड़ती थी।

इनकी प्राइमरी स्कूल जयपुर दिल्ली मुंबई और भोपाल जैसे शहर से पूरी हुई । इनके इंटरमीडिएट विजयवाड़ा के एनएसएम पब्लिक स्कूल से पूरा किया ।रवि तेजा फिल्मों के शौकीन थे और बचपन से ही एक्टर बनने का सपना देखने लगा था ।

 

Happy Birthday Ravi Teja||Biography

 

Happy Birthday Ravi Teja||Biography: इन्हें तेलुगु भाषा के साथ हिंदी भाषा की अच्छी प्रकार है। इसी वजह से बॉलीवुड फिल्मी(bollywood movie) के काफी करीब हुआ करते थे। साथी-साथ रवि तेजा गोविंदा के डांस के काफी शौकीन थे।रवि तेजा जी का जन्मदिन सिनेमा की दुनिया में एक खास दिन माना जाता है।

 

Happy Birthday Ravi Teja in Hindi
Happy Birthday Ravi Teja in Hindi

 

सिनेमा जगत के बड़े-बड़े महान हस्तियां भी इनके जन्मदिन की पार्टी में शामिल होते हैं।रवि तेजा जी जन्मदिन के दिन पर बहुत खुश रहते हैं और उनके चाहने वाले को भी व हमेशा खुश रखने की कोशिश करते हैं ।रवि तेजा जी का जन्मदिन साउथ इंडिया से नॉर्थ इंडिया तक के सभी फॉलोअर्स इनको बधाइयां देते हैं।

 

QNA update.com