Diamond Harbour West Bengal

 

Diamond Harbour West Bengal

 

Diamond Harbour West Bengal:डायमंड हार्बर(Diamond Harbor) भारत के पश्चिम बंगाल राज्य के दक्षिण 24 परगना जिला के हुगली नदी के तट पर अवस्थित है ।यह जिला पश्चिम बंगाल(West Bengal) की राजधानी कोलकाता(KOLKATA) से 50 किलोमीटर दूर है। डायमंड हार्बर वर्तमान समय में पर्यटक स्थल माना जाता है।

डायमंड हार्बर की मौसम बहुत सुंदर है। वहा के नेचुरल चीजें(natural things),  उस जगह में आपको साल के 6 ऋतु(6 seasons) का अनुभव होगा। इस जगह का मौसम कभी धूप, कभी बारिश, कभी ठंडी है ।यहां का वातावरण बहुत अच्छा है। इसलिए डायमंड हार्बर में हजारों लोगों की प्रतिदिन भीड़ होते हैं,

पर अलग-अलग जगह से (Tourist) आते हैं। इस जगह का नाम पहले हाजीपुर नाम से जाना जाता था। उसके बाद अंग्रेजों ने किस जगह का नाम बदल दिया था Diamond Harbor । डायमंड हार्बर में मुख्यतः गंगा नदी है, लेकिन इस नदी को हल्दी नदी भी कहा जाता है ।यह वेस्ट बंगाल की दितीय पोर्ट है।
Visit Our news website – Click Here

 

Diamond Harbour West Bengal
Diamond Harbour West Bengal

Diamond Harbour West Bengal|| किला

डायमंड हार्बर को ऐतिहासिक शहर(historical city) भी माना जाता है। यह शहर बंगाल के हुगली नदी तट पर अवस्थित है। यह शहर लगभग 500 साल पुराना है। बहुत साल पहले हुगली नदी की इस तट पर की किरणें, नेचुरल वातावरण होने के कारण इस स्थान को पुर्तगाली व्यापारियों ने इस जहां का नाम Diamond Creek नाम दिया था।

उनके हिसाब से यह जगह डायमंड जैसे था। उसके बाद अंग्रेजों ने इस जगह का नाम रखा डायमंड हार्बर। मुगल के समय में डायमंड हार्वर का नाम था हाजीपुर।उत्तर एवं पूर्व भारत के मुस्लिम संप्रदाय लोगों ने डायमंड हार्बर के तट पर से मक्का मदीना में हज जाते थे ।

iamond Harbour West Bengal|| इतिहास

इसलिए इस जगह का नाम हाजीपुर रखा था ।1600-1700 शताब्दी मैं पोर्तुगीज व्यापारियों(portuguese merchants) की व्यापार शुरू होता है वे पोर्तुगीज व्यापारियों हज यात्रियों के सामान लूटपाट करते थे। साल1757 में अंग्रेजों ने पलासी युद्ध(Battle of Plassey) में जीत के उत्तर 24 परगना तथा हाजीपुर को अपने कब्जे में कर लिया था।

इस हुगली नदी के तट पर बहुत सारे सुविधाएं उपलब्ध होने के कारण अंग्रेजों ने व्यापार करने के लिए एक Port बनाने की सोचा था। उसके बाद अंग्रेजों ने Port बना लिया था और उस Port  का नाम रंगराजन ने रखा डायमंड हार्बर । साल1851 में भारत में प्रथम टेलीग्राफ स्टेशन निर्माण होता है।

Diamond Harbour West Bengal
Diamond Harbour West Bengal

Also Read- Click Here

Diamond Harbour West Bengal|| विशेषताएं

उसके बाद 1868 शताब्दी में अंग्रेजों ने डायमंड हार्बर में एक किला का निर्माण किया था। इस किला निर्माण का मुख्य उद्देश्य था जल डाकू से रक्षा करना। इसलिए इस किला के ऊपर बहुत सारे तोपों रखे थे, अभी भी आपको बहुत सारे पुराने तोप मिल जाएंगे और इस किला का नाम वर्तमान समय में चिंगरी खाली या पुराने किला नाम से जाना जाता है।

इस जगह में अंग्रेजों ने एक रहने का स्थल बना लिया था, अंग्रेजन है समुद्र यात्रा करके इस तट पर रुकते थे, क्योंकि इस जगह भारत का खास स्थल था। यहां पर अंग्रेजों ने छुट्टियां कटाने आते थे, इस जगह अंग्रेजों को लिए था बहुत मनोरम।

इसलिए दंपत्तिया लेकर अंग्रेजों ने यहां पर छुट्टियां कटाने आते थे, और काफी भीड़ लगा देते थे डायमंड हार्बर किला के पास एक सुंदर मैदान भी था जिसमें अंग्रेजों ने भारतीय युवकों के साथ फुटबॉल खेलते थेl

Diamond Harbour West Bengal एक समय अंग्रेजों का मूल केंद्र था। लेकिन यह किला का फिलहाल कोई अस्तित्व नहीं है। प्राकृतिक आपदा के कारण किला का पतन होता है।  इस डायमंड हार्बर को और सुंदर एवं प्रतिष्ठित करने के लिए सरकार भी कोशिश में लगे हैं।

Diamond Harbour West Bengal Best Picnic Spot

 

विशेषताएं है कि यदि आप शीतकाल में डायमंड हार्बर आते हैं, तो आपको शुद्ध खेजूर की गुड मिल सकते हैं, और उसके साथ आपको पिकनिक स्पॉट भी मिल जाते हैं। डायमंड हार्बर में अगर आप पिकनिक के लिए आते हैं तो आपको सबसे पहले टिकट कटवाना होता है।

हर व्यक्ति को 100-100 रुपए पड़ता है, और इस पिकनिक ग्राउंड का नाम है इको पिकनिक ग्राउंड इस  पिकनिक ग्राउंड में आपको बहुत सारे सुविधाएं मिल सकते हैं जैसे, पिकनिक करने के लिए बहुत सारे सुविधाएं है, मनोरंजन के लिए नागौर दला तथा अतिथि निवास।

अतिथि निवास में आपको बहुत सारी सुविधाएं मिलेंगे। इस इको पार्क गार्डन में आपको तीन निवासी मिलते हैं और रात्रि निवास में रहने के लिए आपको 24 घंटा में ₹3000 देने होते हैं। इसलिए इस जगह पर हजारों लोगों की भीड़ होते हैं। जिस तरह इस जगह का नाम डायमंड हार्बर है, उसी तरह वह जगह मनोरम और सुंदर भी है इसलिए अंग्रेजों ने इस जगह को अपना व्यापार स्थल बना लिया था।

Bolpur West Bengal Shantiniketan Click Here 

Diamond Harbour West Bengal|| कैसे जाते हैं

 

यदि आप पश्चिम बंगाल से बाहर है ,और डायमंड हार्बर में आने के लिए सोचते हैं तो कोई चिंता की विषय नहीं है। आप बेंगल की किसी भी ट्रेन में आ सकते हैं, और जो बंगाल की रहने वाले हैं उनको भी कोई समस्या नहीं होती है, क्योंकि डायमंड हार्बर में जाने के लिए बहुत सारे यातायात व्यवस्था उपलब्ध है।

अगर डायमंड हार्बर में आना चाहते हैं तो आपको पश्चिम बंगाल में आने वाली ट्रेनों में आना है।आप सियालदह स्टेशन से या कोलकाता सेडायमंड हार्बर रोड होकर भी आ सकते हैं, अथवा आप आपने प्राइवेट कार से भी आ सकते हैं।वर्तमान समय में डायमंड हार्बर का नाम काफी प्रसिद्ध होने के कारण इस जगह में जाने के लिए कोई समस्या नहीं होती है।
Visit Our news website – Click Here

 

आप वेस्ट बंगाल की राजधानी कोलकाता में आकर किसी भी व्यक्ति से डायमंड हार्बर के बारे में पूछताछ कर सकता है ,आशा है हर कोई व्यक्ति डायमंड हार्बर जाने की रास्ता आपको बता देंगे या आप कोलकाता से ट्रेन में भी सफर कर सकते हैं।

कोलकाता स्टेशन से डायमंड हार्बर लगभग 33 किलोमीटर है। कोलकाता से डायमंड हार्बर जाने के लिए चार रास्ते मिलेंगे। आप मेट्रो से भी जा सकते हैं डायमंड हार्बर पर्यटक स्थल तक ।भारतीय रेलवे सियालदह से डायमंड हार्बर तक यात्रियों की सुविधा के लिए हर घंटे ट्रेन चलाती है ,

क्योंकि आपको पता ही होंगे डायमंड हार्बर केवल मात्र एक पर्यटक स्थल नहीं है, बल्कि एक व्यापारी स्थल भी है। यहां पर हजारों व्यापारियों की भीड़ होती है और यह जगह पश्चिम बंगाल के द्वितीय व्यापार स्थल है। इसी कारण व्यापार में किसी प्रकार समस्या ना आए इसलिए सरकार ने डायमंड हार्बर तक जाने के लिए हर घंटे ट्रेन की यातायात व्यवस्था के लिए सुविधा उपलब्ध करवाया है।

 

Thanks for giving us your valuable time.

QNAUPDATE.COM

Visit Our news website – Click Here