Dankuni West Bengal

 

Dankuni West Bengal

 

Dankuni West Bengal: डानकुनी वेस्ट बंगाल की सभी महत्वपूर्ण स्थानों में से ओर एक महत्वपूर्ण स्थान डानकुनी क्यों है? और डानकुनी मैं क्या खास है? उन सभी विषय को विस्तृत रूप में इस पोस्ट के जरिए विस्तृत है ।डानकुनी जंक्शन भारत के पश्चिम बंगाल राज्यों के हुगली जिले में स्थित एक खूबसूरत रेलवे जंक्शन  है।

जो कि हावड़ा, सियालदह से जुड़ा हुआ है। डानकुनी जंक्शन(junction) रेलवे स्टेशन से दैनिक ट्रेनों के साथ साथ कई एक्सप्रेस ट्रेनें(express train) गुजरती है। जो कि रोजना यात्रा कर रहे लोकल यात्रियों के लिए एक बड़ा प्रसन्नता की विषय है।

 

यह रेलवे स्टेशन हावड़ा और सियालदह से जुड़ा हुआ रेलवे स्टेशन है। इस रेलवे की स्थापना सन1917 ईसवी में ईस्ट इंडिया कंपनी के द्वारा हुआ था। डानकुनी रेलवे स्टेशन पूरी तरह से इलेक्ट्रिक फायर स्टेशन है ,और यहां से देश के विभिन्न प्रांतों में जाने के लिए आपको ट्रेन मिल सकते हैं। यहां मेमो और डेमू ट्रेन काफी ज्यादा चलती है, और डानकुनी रेलवे स्टेशन काफी ज्यादा खूबसूरत है।

इस डानकुनी जंक्शन के रोचक विषय जानने के लिए पोस्ट के अंत तक पढ़ें। डानकुनी रेलवे स्टेशन भारतीय रेलवे(Indian Railways) के ईस्टर्न रेलवे जोन(Eastern Railway Zone) के हावड़ा रेलवे डिविजन के अंतर्गत आता है। साल 1917 में खोले गए इस रेल स्टेशन का विद्युतीकरण(electrification) साल 1964 से 1966 के बीच में किया गया था।

Dankuni West Bengal
Dankuni West Bengal

डानकुनी रेलवे स्टेशन जंक्शन का स्टेशन कोड है DKAE है। डानकुनी जंक्शन रेलवे स्टेशन यह डानकुनी रेलवे स्टेशन E ग्रेड रेलवे स्टेशन माना जाता है ।इस स्टेशन में रोजाना 40000 यात्री यात्रा करते हैं, और इस रेलवे जंक्शन में कूल स्टॉपेज (stoppage)है 110 । स्टेशन पल्ली डानकुनी जिला हुगली के अंतर्गत आता है।

Visit Our news website – Click Here

 

 

Dankuni West Bengal

 

हावड़ा, बर्धमन कोड हावड़ा, वर्धमान मुख्य लाइन की तुलना में हावड़ा से वर्धमान की एक छोटी कड़ी का निर्माण साल 1917 में किया गया था। साल 1932 में कोलकाता(kolkata) कोडलाइन को दमदम और डानकुनीजंक्शन को मिलाते हुए ब्रिज बनाया था। हावड़ा वर्धमान कोड का साल 1964 से 1966 में विद्युतीकरण कर दिया गया था।

Dankuni West Bengal
Dankuni West Bengal

डानकुनी में डीजल कॉम्पोनेंट फैक्ट्री(Diesel Component Factory) में परीक्षण उत्पाद शुरू कर दिया गया था, जो कि 84 दशम 2-1 करोड़ रुपए की लागत से बना है। इसका उद्घाटन साल 28 मई 2012 को क्या गया था।इसके अलावा 270 दशक77 करोड़ों रुपए लागत से बनने वाले इलेक्ट्रिक लोको कॉम्पोनेंट फैक्ट्री (Electric Loco Component Factory)का कार्य भी शुरू है।

डानकुनी जंक्शन की लाइनें को फिर से निर्माण तथा विकसित करने की फिर से भारतीय रेलवे कोशिश कर रहे हैं, और टर्मिनल(terminal) बनाने की भी कोशिश चल रहा है। इससे पूरे माल ढुलाई को एक ही स्थान पर समुचित कर देगा इससे हावड़ा ,सियालदह, शालीमार और चितपुर स्टेशन कि भार कम हो जाएगा। डानकुनी से लुधियाना पंजाब तक 1839 किलोमीटर तक लंबे ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर(Eastern Dedicated Freight Corridor)का प्रस्ताव भी लाया गया है।

Also Read- Click Here

happy birthday god bless you

 

Dankuni West Bengal ||ट्रेन की सुविधाएं

 

डानकुनी स्टेशन में रुकने वाली प्रमुख ट्रेनों का नाम है- डिब्रूगढ़, बेंगलुरु सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, संतरागाछी न्यू जलपाईगुड़ी समर स्पेशल, हल्दी वाड़ी कोलकाता चिटपुर श्री सप्ताहिक इंटरसिटी एक्सप्रेस, सिकंदराबाद अगरतला स्पेशल एक्सप्रेस, सिलचर त्रिवेंद्रम सुपर फास्ट एक्सप्रेस।

मुजफ्फरपुर यशवंतपुर एक्सप्रेस सुपरफास्ट एक्सप्रेस, मालदा अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, कोलकाता दरभंगा मैथिली एक्सप्रेस हावड़ा ,बाड़मेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, हावड़ा आगरा कैंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस आदि इन सभी ट्रेनें आपको डानकुनी जंक्शन में मिलेंगे।

डानकुनी रेलवे स्टेशन के नजदीकी रेलवे स्टेशनों में कोलकाता, शालीमार रेलवे स्टेशन 14 किलोमीटर  नईहटी जंक्शन 27 किलोमीटर, MECHEDA RAILWAYA STATION 53 किलोमीटर, तमलुक रेलवे स्टेशन 59 किलोमीटर, और पास्कुरा रेलवे स्टेशन 65 किलोमीटर है।

 

Dankuni West Bengal|| सुविधाएं तथा रोचक जानकारी

 

Dankuni West Bengal|| सुविधाएं तथा रोचक जानकारी मैं आपको बता दे डानकुनी स्टेशन की ठिकाना है, कोलकाता नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 17 किलोमीटर की दूरी पर है यह रेलवे स्टेशन एक जंक्शन है और रेलवे स्टेशन पर 5 प्लेटफार्म(platform) है और 121 ट्रेनें आकर रूकती है।

Kolkata Netaji S.C Bose International Airport,17 km डानकुनी रेलवे स्टेशन है।  इस रेलवे स्टेशन में आपको फैसिलिटी(facility) मिल सकते हैं। रेल स्टेशन में आपको मिल जाएंगे रेलवे स्टेशन पर स्मॉल फास्ट फूड की दुकानें है, जहां से आपको मिल जाएगी कोल्ड ड्रिंक्स, chips, चाय आदि मिल जाएगी। इस रेलवे स्टेशन पर इन सुविधाओं के अलावा और भी सुविधाएं हैं जैसे -यात्री प्रतिक्षालय(passenger waiting room) की भी उपलब्ध है।

रेलवे स्टेशन में ओवरब्रिज(over bridge) भी अवेलेबल(available) है ,और भी यात्री के सुविधा के लिए एलईडी डिस्प्ले सिस्टम(led display system) लगा हुआ है जहां से आपको ट्रेनें की आने की जाने की संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी। रेलवे स्टेशन पर इंक्वायरी काउंटर(Enquiry counter) और टिकट काउंटर की सुविधाएं भी उपलब्ध है।

 

Dankuni West Bengal|| रोचक जानकारी

 

Visit Our news website – Click Here

रेलवे स्टेशन पर ATVM(Automatic ticket Vending Machine) भी लगी हुई है। रेलवे स्टेशन पर पार्किंग की भी सुविधा है। जहां पर आप अपना स्कूटर बाइक या कार पार्क कर सकते हैं ।रेलवे स्टेशन के बाहर आपको बहुत सारे ऑटो मिल जाएंगे। रेलवे स्टेशन पर डस्टबिन चेयर की भी सुविधाएं है।यह रेलवे स्टेशन, भारत के सभी रेलवे स्टेशन में से डानकुनी रेलवे स्टेशन को भारतीय रेलवे ज्यादा ध्यान देते हैं।

विकलांग यात्री के लिए भी व्हीलचेयर(wheelchair) की व्यवस्था है ,और रेलवे स्टेशन पानी पीने के लिए भी ड्रिंकिंग फिल्टर की व्यवस्था है ,और रेलवे स्टेशन पर शौचालय की व्यवस्था भी अवेलेबल है ।रेलवे स्टेशन के पास आपको होटल की भी बहुत सारी सुविधाएं मिल जाएगी। ऐसे बहुत सारे सुविधाएं आपको इस रेलवे स्टेशन में मिल जाएंगे।

 

Dankuni West Bengal Pet Market

 

Dankuni West Bengal Pet Market इस मार्केट पर आपको बहुत सारे पशु पक्षियों की बच्चे मिलेंगे। इन पुशी पक्षियों के बच्चे को आप घर में पाल सकते हैं। यह मार्केट पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता की सबसे बड़ा Pet मार्केट है, क्योंकि आपको इस मार्केट में तरह-तरह की पशु पक्षी आए मिल जाते हैं,

जैसे कुत्तेका पिल्ला, पक्षी,बिल्ली, खरगोश का बच्चा आदि सबसे पहले आपको पक्षियों के बारे में बता दे पक्षियों में से आपको यहां पर तोता, कबूतर ,शालिक, पक्षी और आपको यहां भिन्न- भिन्न प्रकार के कुत्ते के पिल्ला मिल सकते हैं, जैसे-Top pick mutts, Golden retriever, Labrador retriever, Poodle, Lrish setter, Vizsla, Newfoundland, Bull Terrier, Beagle, Bulldog आदि

आप  अगर घर में एक बढ़िया पक्षी पालना चाहते है तो इस मार्केट में आ सकते हैं ।आपको हर तरह की पक्षा मिल सकते हैं जैसे तोता ,आम तोता,Cockatiel, काकातुआ, कबूतर, और सामान्य सिफारिशें इन सब आपको डानकुनी पेट मार्केट में उपलब्ध मिलेगा।

QNAUPDATE.COM

Visit Our news website – Click Here

 
Visit Our news website – Click Here