Dalkhola West Bengal

 

Dalkhola West Bengal

 

Dalkhola West Bengal: डालखोला,  भारत का राज्य पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिला(North Dinajpur District) के महत्वपूर्ण शहर डालखोला। यह शहर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता(Kolkata) से लगभग 450 -500 किलोमीटर दूरी पर है। डालखोला शहर नगर निगम के द्वारा व्यवस्थित है। पश्चिम बंगाल में उत्तर दिनाजपुर जिला के एक महत्वपूर्ण शहर डालखोला ,

इस शहर की विकास प्रगतिशील पर है। वर्तमान समय में उत्तर दिनाजपुर जिला के मूल केंद्र बिंदु डालखोला शहर को ही माना जाता है । डालखोला शहर में सभी प्रकारों की सुविधाएं उपलब्ध होती है। ऐसे और भी विषय है जिस कारण उत्तर दिनाजपुर जिला का महत्वपूर्ण शहर डालखोला  को क्यों माना जाते हैं। इन विषय के बारे में इस पोस्ट में मिल जाएंगे।

Visit Our news website – Click Here

 

Dalkhola West Bengal

 

डालखोला शहर को उत्तर दिनाजपुर जिला के व्यस्त शहर कहा जाता है। भारत में 2011 की जनगणना के अनुसार देखा गया कि पश्चिम बंगाल राज्य की उत्तर दिनाजपुर जिला का शहर डालखोला की कुल आबादी 36,930 है। डालखोला शहर(Dalkhola City) में शिक्षा की हार कुल संख्या 21,207 । डालखोला शहर की आबादी(population) फिलहाल और भी ज्यादा होंगे इस शहर की नगर पालिका(Municipality) के द्वारा देखरेख है।

साल 2003 जनवरी 1 में हुआ था संपूर्ण डालखोला क्षेत्र का 2 ग्राम पंचायतों(village panchayats) के 4 गांव के साथ किया गया था। उसके बाद 2001 में जब जनगणना की बारी आई तो ,डालखोला शहर की कुल आबादी 29783 हुई थी। डालखोला शहर उत्तर दिनाजपुर जिला के 4 नंबर नगरपालिका है ।डालखोला नगर पालिका 14 Ward में बनी है, लेकिन वर्तमान समय में ओर वार्ड जुड़ गया है।

 

Dalkhola West Bengal 20 Ward name

 

  1. डालखोला हरिपुर
  2. डालखोला मोहम्मदपुर
  3. डालखोला भुसमणि
  4. डालखोला मलिकपुर मोर
  5. डालखोला मीठापुर
  6. देशबंधु परा
  7. दालखोला बाजार
  8. दालखोला बस्ती
  9. हाई स्कूल पारा
  10. सुभाष पाली
  11. शिकारपुर
  12. पूर्णिया मोर
  13. विनायक कॉलोनी
  14. नीच पुर
  15. विवेकानंद पल्ली
  16. श्री पल्ली
  17. हॉट बाड़ी
  18. कॉलेज पारा
  19. कॉलेज मोर
  20. हाई स्कूल मोर 

 

यातायत सुबिधा के कारण डालखोला शहर एक मुख्य केंद्र(Grand Central) ,है क्युकी इस शहर से National Highway 12 और National 27 Highway से गुजरता है। डालखोला शहर का कूल क्षेत्रफल 15.95 किलोमीटर है, ऊंचाई लगभग 23 मीटर 7 फीट है Pin Code 733201। डालखोला में मुख्यतः 3 भाषाएं बोली जाती है बंगाली, अंग्रेजी और उर्दू इन तीनों भाषा शिक्षा प्रतिष्ठानों में तथा व्यापार में चलती है।

वर्तमान समय में डालखोला शहर जितना विकसित होते जा रहे हैं उतना ही अन्य भाषा की व्यवहार शुरू हो रहा है । डालखोला शहर  में हिंदी भाषा की भी प्रयोग शुरू हो गया है, क्योंकि व्यापार और शिक्षा के लिए अलग-अलग हिंदी भाषा प्रांत के व्यक्ति या स्टूडेंट आने के कारण वर्तमान में हिंदी भाषा भी प्रयोग शुरू हो गया है।

 

Also Read- Click Here

 

Dalkhola West Bengal|| इतिहास

 

Dalkhola West Bengal|| इतिहास(history), में भी कुछ रोचक बातें हैं। डालखोला, यह शहर किसी अन्य शहर से कम नहीं है। डालखोला शहर अपने आप में ही काफी व्यस्त शहर है। इस शहर का नाम, शहर की शान डालखोला शहर हैं। डालखोला शहर के सभी व्यवस्थाएं उन्नति की बुलंदियों की ओर हैं।

जिस कारण से यह डालखोला शहर उत्तर दिनाजपुर जिला का मुख्य शहर है। जिसका इतिहास इस पोस्ट में उल्लेख है। डालखोला शहर इतिहास के अनुसार भारत के बिहार राज्य(Bihar State) में था। सन 1959  में डालखोला शहर को पश्चिम बंगाल राज्य का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बना दिया गया था। डालखोला शहर का इतिहास कहता है कि डालखोला ग्राम पंचायत के देखरेख में था।

Dalkhola West Bengal
Dalkhola West Bengal

 
Visit Our news website – Click Here

डालखोला में रेलवे और सड़क मार्ग(road way) दोनों के  व्यापार-वाणिज्य जुड़ा होने के कारण यह शहर बहुत महत्वपूर्ण है। जिस कारण डालखोला शहर की विकास हुआ है। पश्चिम बंगाल का जिला उत्तर दिनाजपुर में मुख्य फसल धान, गेहूं, भुट्टा,सरसों तेल आदि फसलों के उत्पादन ज्यादा होने के कारण डालखोला शहर से भारत के विभिन्न प्रांतों में जाता है ।

इसलिए यह महत्वपूर्ण केंद्र शहर है। भारत स्वतंत्रता(Freedom) के पूर्व तथा बाद में डालखोला एक जंगल इलाका था, और उसके आसपास ग्रामीण क्षेत्र था। उसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र का कुछ हिस्सा पक्की सड़क और कच्ची सड़क के निकट जगह से जुड़ा हुआ था। उस समय डालखोला शहर में राजा पी.सी लाल(Raja P. C lal) का शासन व्यवस्था चलता था ।छोटे-छोटे गांव को राजा के  शासन द्वारा चलाया जाता था।

भारत स्वतंत्रता के बाद तथा बंगाल विभाजन कि  समय बहुत सारे शरणार्थी डालखोला शहर में आए थे ,और डालखोला के ग्रामीण इलाका में रहने लगा था।

यह शहर साल 1956 से पूर्व भारत का राज्य बिहार की जिला पूर्णिया शहर की अंतर्गत था ।साल 1956 में पश्चिम बंगाल का पुर्बो मुख्य मंत्री डॉ बिधान चंद्र रॉय जी के प्रयास से इस डालखोला शहर को बंगाल की उत्तर दिनाजपुर जिला में नियुक्त किया गया था। फिर धीरे-धीरे डालखोला शहर की विकास होने लगी और जनसंख्या वृद्धि हुई यातायात व्यवस्था ,सामाजिक व्यवस्था, आर्थिक व्यवस्था, ठीक होने के बाद 1 जनवरी 2003 को डालखोला शहर को नगरपालिका के अंतर्गत किया गया था।

 

Dalkhola West Bengal || यातायात व्यवस्था

 

Dalkhola West Bengal यातायात व्यवस्था National Highway 34 डालखोला से शुरू होता है और भारत के पूर्वोत्तर भाग पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से सीधा दमदम शहर में समाप्त होता है। डालखोला से आप सिलीगुड़ी किशनगंज, रायगंज कालियागंज, मालदा, बालूरघाट आदि शहर में जाने के लिए बस गाड़ी मिलती है।

इसके अलावा यातायात सुविधा के लिए हवाई अड्डे की व्यवस्था है ।डालखोला शहर के नजदीक दो हवाई अड्डे स्थान है, बागडोगरा हवाई अड्डा(Bagdogra Airport) और बालूरघाट हवाई अड्डा जो बागडोगरा हवाई अड्डा है वह डालखोला शहर से 107 किलोमीटर दूरी पर है ।बालूरघाट हवाई अड्डा दालकोला से लगभग 152 किलोमीटर दूरी पर स्थित है ।डालखोला शहर में ट्रेन की भी व्यवस्था है।

 

Dalkhola West Bengal Railwya Station

 

Dalkhola West Bengal Railwya Station: डालखोला रेलवे स्टेशन की कोड है DLK ।यह रेलवे स्टेशन बागडोगरा हवाई अड्डे से 107 किलोमीटर की दूरी पर है। इस रेलवे स्टेशन में तीन प्लेटफार्म है और 42 ट्रेनें यहां रूकती है। इस रेलवे स्टेशन से आप भिन्न-भिन्न शहर में जा सकते हैं और इस रेलवे स्टेशन की सुविधाएं यह है कि, डालखोला रेलवे स्टेशन पर Water Vending Machine है।

जहां से आपको मात्र 1 रुपए या ₹2 से 1 लीटर पानी मिल जाएगा। रेलवे स्टेशन पर वेटिंग रूम(waiting room) की भी व्यवस्था है। रेलवे स्टेशन पर बहुत सारे दुकाने मिलेंगे जहां से आपको यात्रा की वस्तुएं और चिप्स कोल्ड ड्रिंक्स चाय मिल जाएगी ।डालखोला रेलवे स्टेशन पर एलईडी डिस्प्ले (led display)भी लगा हुआ है ,जहां से ट्रेन की आने की और जाने की संपूर्ण जानकारी इस एलइडी डिस्पले के माध्यम से पता चल जाता है।

रेलवे स्टेशन पर पूछताछ काउंटर तथा आरक्षण टिकट काउंटर की सुविधाएं भी उपलब्ध है, और रेलवे स्टेशन पर पार्किंग की भी सुविधा की गई है। जहां पर आप अपनी निजी वाहन स्कूटर, बाइक, गाड़ी आदि रख सकते हैं । इसके अलावा रेलवे स्टेशन में आपको फुट ओवर ब्रिज(foot over bridge) भी मिल जाएगी।

 

डालखोला रेलवे स्टेशन पर असमर्थ यात्रियों के लिए व्हीलचेयर की भी व्यवस्था । रेलवे स्टेशन की सभी प्लेटफार्म में कुर्सियां और फ्री वाटर सप्लाई(free water supply) की व्यवस्था है और शौचालय की भी व्यवस्था है।डालखोला रेलवे स्टेशन की लाइन है ,हावड़ा न्यू जलपाईगुड़ी लाइन ट्रक है। डबल इलेक्ट्रिक लाइन Zone है Northeast Frontier और इसका डिवीजन है कटिहार।

डालखोला रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेन है कोलकाता सियालदह- अलीपुरद्वार कंचन कन्या एक्सप्रेस, न्यू जलपाईगुड़ी- राजेंद्र नगर पटना कैपिटल एक्सप्रेस, राजेंद्र नगर पटना- न्यू जलपाईगुड़ी कैपिटल एक्सप्रेस, कामाख्या- राजेंद्र नगर कैपिटल एक्सप्रेस अजमेर- किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस ।

तंबाराम- सिलघाट टाउन एक्सप्रेस, सियालदह- सिलचर कंचनजंगा एक्सप्रेस,- बालूरघाट- सिलीगुड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस, न्यू जलपाईगुड़ी- सीतामढ़ी वीकली एक्सप्रेस, इसके अलावा आपको बहुत सारे रात्रि निवास के लिए होटल भी मिल जाती है।

 

Thank you so much for giving us your valuable time.

QNAUPDATE.COM

Visit Our news website – Click Here