Bharat Ratna in Hindi|| भारत रत्न

 

Bharat Ratna in Hindi|| भारत रत्न

 

Bharat Ratna in Hindi|| भारत रत्न : देश के सबसे बड़ा सम्मान भारत रत्न को ही माना जाता है ।आपके अनुसार किसी पसंद हुई खिलाड़ी या एक्टर्स आदि को भारत रत्न जरूर मिला होगा ।अगर नहीं मिला तो आप उन्हें भारत रत्ना दिला सकते हैं ।अगर उन्होंने अपने क्षेत्र ,देश के लिए कुछ किया और कुछ परिवर्तन आया हो,

उसे देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न (Bharat Ratna)दिया जाता है और यह सम्मान उन्हें दिया जाता है, जिन्होंने किसी क्षेत्र में और साधारण या सर्वोच्च सेवा दीया हो ।यह सम्मान राजनीति, कला ,साहित्य, विज्ञान के क्षेत्र में किसी वैज्ञानिक, वैचारिक, उद्योगपति(Industrialist) ,लेखक और समाजसेवी को दिया जाता है।

Bharat Ratna in Hindi|| भारत रत्न
Bharat Ratna in Hindi|| भारत रत्न

 

क्या आप सोच रहे हो आपके किसी पसंदीदा आदमी को यह सम्मान कैसे मिल सकता है तो इन सब विषयों को जानने के लिए इस पोस्ट के अंत तक पढ़े।

Bharat Ratna in Hindi|| इतिहास

 

Bharat Ratna in Hindi|| इतिहास: भारत रत्न की शुरुआत 2 जनवरी साल 1954 को हुई थी ।जिसे तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद(President Dr. Rajendra Prasad) ने देश के लिए उत्कृष्ट काम करने बालों के लिए यह सम्मान देना शुरू किया था।

भारत रत्न का पहला बड़ा सम्मान स्वतंत्र भारत के पहला गवर्नर जनरल चक्रवर्ती राजगोपाल आचार्य पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Sarvepalli Radhakrishnan)और वैज्ञानिक डॉक्टर चंद्रशेखर वेंकटरमन को 1954 में दिया गया।

 

Bharat Ratna in Hindi|| भारत रत्न
Bharat Ratna in Hindi|| भारत रत्न

 

कोई लोगों को अपने अपने क्षेत्र के लिए उत्कृष्ट योगदान के लिए इस सम्मान दिया जाता है ।साल 1994 भारत रत्न सम्मान सिर्फ जीवित रहते दिया जाता था, लेकिन साल 1955 के बाद से मृत्यु के बाद से भारत रत्न सम्मान दीया जाने का प्रारंभ हुआ और लोगों को उनके देश में उत्कृष्ट योगदान के लिए भारत रत्ना दिया जाने लगा और आज भी उन लोगों को सम्मान दिया जाता है जिन्होंने देश के लिए उत्कृष्ट योगदान दिया है।

 

Also Read-Click Here

 

Bharat Ratna in Hindi|| 26 January

Bharat Ratna in Hindi|| 26 January: भारत रत्न जब किसी इंसान को मिलना होता है उस व्यक्ति को भारत के राजपत्र (Gazette of India)के द्वारा सूचना जारी किया जाता है ।यह सम्मान हर साल 26 जनवरी को दिया जाता है ।

भारत रत्न सम्मान पद्म पुरस्कार(Padma Awards) से कुछ अलग ही होती है । क्योंकि इसे खुद भारत के प्रधानमंत्री(Prime minister) भारत रत्न के लिए किसी व्यक्ति का नाम किसी के सिफारिश राष्ट्रपति को करते हैं।

 

Bharat Ratna in Hindi||Award

 

Bharat Ratna in Hindi||Award: लेकिन भारत रत्न देने के लिए किसी औपचारिक सिफारिश की जरूरत नहीं होती । यही इसकी खास बात है। कोई भी व्यक्ति जाति, पेशा,पद , लिंग के आधार पर अंतर किए बिना इस पुरस्कार का योग्य माना जा सकता है ।

Bharat Ratna in Hindi|| भारत रत्न
Bharat Ratna in Hindi|| भारत रत्न

 

1 साल में केवल तीन ही भारत रत्न(Bharat Ratna) दिया जाता है और यह भी जरूरी नहीं है कि हर साल भारत रत्ना ही दिया जाता है ।क्योंकि अब तक 48 लोगों को ही भारत रत्ना दिया गया है और आखिरी बार यह सम्मान साल 2019 में दिया गया था।

 

QNA update.com